श्रावण में अद्भुत, अलौकिक, अतुलनीय भोलेनाथ की काशी

संजय सक्सेना,लखनऊ

वाराणसी। श्रावण मास में बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी का नज़ारा अद्भुत,अलौकिक और अतुलनीय नज़र आता है. कावड़िये और बाबा के भक्त दूर दूर से अपने भोलेनाथ के दर्शन करने आते हैं. इस बार भी यही अलौकिक नजारा देखने के लिए काशी तैयार हो गई है. खासकर कांवड़ियों के विशेष उत्साह है. इसी लिये काशी विश्वनाथ मंदिर में कुछ जरुरी प्रतिबंधों के साथ सावन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सावन में इस बार आम शिव भक्तों के साथ ही कांवड़ियों की कतार होगी। इसके साथ ही कांवड़िये मंदिर में कांवड़ लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। जलाभिषेक के लिए आने वाले डाक बम को बिना किसी कतार के मंदिर में प्रवेश कराया जाएगा और उनकी कतार अलग होगी।

22 जुलाई को शुभ सोमवार से शुरू हो रहे सावन के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन की विशेष व्यवस्था की गई है। भीड़ को देखते हुए कांवड़ वाले शिवभक्तों के लिए अलग कतार और डाक बम को बिना किसी कतार के प्रवेश का इंतजाम रहेगा। साथ ही मंदिर ने पूरे सावन बाबा विश्वनाथ का ऑनलाइन रुद्राभिषेक, रुद्री पाठ और पूजन का इंतजाम किया है। मंदिर की वेबसाइट और एप से ऑनलाइन पूजन की बुकिंग की जा सकेगी। इसके साथ ही भीड़ प्रबंधन के लिए धाम में जिगजैग बैरिकेडिंग की संख्या बढ़ाई गई है। इससे सड़क पर लगने वाली कतार कम होगी। बाबा के दर्शन के लिए कतार में खड़े श्रद्धालुओं के लिए पानी, ओआरएस और पंखों का इंतजाम किया गया है। कई सामाजिक संस्थाओं की ओर से भी कांवड़ियों के लिए मंदिर के आसपास शिविर लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा भक्त बाबा विश्वनाथ का ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे।

इसके लिए मंदिर की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म के जरिए इसका इंतजाम किया गया है। उधर,सावन में पूजा पाठ और अनुष्ठान के लिए काशी के पंडितों की डिमांड बढ़ गई है। देश भर के विभिन्न प्रांतों से सावन में रुद्राभिषेक और पूजन कराने के लिए काशी के पंडितों की बुकिंग हो रही है। आलम ये है कि सावन में पहले ही बुकिंग फुल हो चुकी है। काशी के पंडित दूसरे शहरों में एक से 11 दिनों तक रुद्राभिषेक और पूजन के विभिन्न अनुष्ठान कराएंगे। यहां से एक हजार से अधिक आचार्य और सात हजार से अधिक वैदिक ब्राह्मण बाहर जा रहे हैं। इसके अलावा काशी के देवालयों में भी देश-विदेश से ऑनलाइन पूजा के लिए बुकिंग कराई गई है।

Religion

महालया को देवी की निकलेगी पालकी

    आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से नौ दिन देवी के नौ रूपो की उपासना सती के अंग जहा़ गिरे वहां बने शक्तिपीठ  शक्ति उपासना से जगती है दिव्य शक्तियां बलराम कुमार मणि त्रिपाठी आश्विन कृष्ण अमावस्या (महालया के दिन)को मां गौरी कैलाश पर्वत से अपने मायके जाती हैं,हर साल महालय से जाते समय कभी पालकी […]

Read More
Religion

दुर्गा के रूप महाशक्तियों का आह्वान, शारदीय नवरात्र मे देवी के नौ स्वरुप

 देवी देवता धरती के निकट आकर पाते है अपना भाग  ब्रह्मांड का नौ दिनो मे होता है काया कल्प नर नारी के भीतर दैवी शक्तियो के जागरण का महा पर्व बलराम कुमार मणि त्रिपाठी हमारे पुरुषार्थ को जगाने केलिए शक्ति जागरण पर्व के रूप में नौ दिन की नवरात्र उपासना का पर्व आश्विन शुक्ल प्रतिपदा […]

Read More
Religion

शारदीय नवरात्रि: मां शैलपुत्री के इस पूजा विधि से मिलेगी सुख समृद्धि और ऐश्वर्या बरसेगी मां शैलपुत्री की कृपा

आचार्य पंडित सुधांशु तिवारी प्रश्न कुण्डली विशेषज्ञ/ ज्योतिषाचार्य इस साल नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर 2024 को होगी। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापित किया जाता है और मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की जाती […]

Read More