श्रावण माह विशेष : इस-इस दिन पड़ रहा है सोमवार और ऐसे करें सावन में पूजा

ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा –9415087711

इस वर्ष 2024 में सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई, सोमवार से हो रही है और इस महीने का समापन 19 अगस्त दिन सोमवार को होगा। 22 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है और 19 अगस्त को आखिरी सोमवार है। इस बार सावन माह में यह शुभ संयोग बन रहा है कि सावन की शुरुआत सोमवार से और समापन भी सोमवार को हो रहा है। ऐसा शुभ संयोग काफी वर्षों में कभी-कभी बनता है। इस बार सावन में पांच सावन सोमवार का व्रत किया जाएगा, जो बेहद शुभ माने जाते हैं। सावन सोमवार का व्रत करने और भगवान शिव की विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने पर जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

पहले सोमवार पर अद्भुत योग-:
सावन के पहले सोमवार पर इस बार 5 अद्भुत योग का संयोग बन रहे हैं, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है। सावन माह के पहले सोमवार पर प्रीति योग, आयुष्मान योग बन रहा है। इसके साथ ही चंद्रमा और मंगल एक दूसरे से नौवें और पांचवें भाव में विराजमान होने के कारण नवम पंचम योग का निर्माण हो रहा है। इस दिन शनि स्वराशि कुंभ में रहने की वजह से शश योग बन रहा है। शश योग के साथ सभी कार्यों को सिद्ध करने वाला सर्वाद्ध सिद्ध योग भी सावन के पहले सोमवार पर बन रहा है। इस पांच शुभ योग में देवों के देव महादेव की पूजा की जाएगी।

सावन में इस तरह करें पूजा-:
सावन सोमवार का व्रत ब्रह्म मुहूर्त से लेकर प्रदोष काल तक रखा जाता है। इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान ध्यान करके व्रत का संकल्प लेना चाहिए। इसके बाद शिवालय में जाकर शिवलिंग पर गंगाजल, बेलपत्र, भारतीय देसी गाय का दूध, दही, सुपारी, फल, फूल, विल्व पत्र आदि पूजन सामग्री अर्पित करें और विधि विधान के साथ शिवलिंग की पूजा करें। इसके बाद प्रदोष काल में भी शिव पूजन करें, शिव पूजन करने के बाद आप फलाहार कर सकते हैं। पूरे दिन भगवान का स्मरण व पंचाक्षरी मंत्र का मानसिक जप करते रहें और ज्यादा से ज्यादा मौन का पालन करें।

ग्रह नक्षत्र का करें, उपाय-:
वैसे तो भगवान शिव की पूजा उपासना से सभी तरह की मनोकामना पूर्ण होती है। और सभी कष्टों का निवारण होता है।

लेकिन यदि जन्म कुंडली में अशुभ किसी योग व ग्रह- नक्षत्र के दुष्प्रभाव की वजह से विवाह का योग नहीं बन रहा हो या विवाह होने में अड़चने आ रही हों तो सावन के महीने में ग्रह- नक्षत्र के उपाय करने चाहिए व उनसे संबंधित वस्तुएं भगवान शिव को अर्पित करनी चाहिए।

सावन सोमवार की तिथियां-:
22 जुलाई 2024- पहला सोमवार
29 जुलाई 2024- दूसरा सोमवार
5 अगस्त 2024- तीसरा सोमवार
12 अगस्त 2024- चौथा सोमवार
19 अगस्त 2024- पांचवा सोमवार।

 

 

 

Religion

किस राशि के लोग बन सकते हैं परफेक्ट पार्टनर और किससे बिगड़ सकता है रिश्ता

विपरीत या शत्रु राशि के साथ शादी करने से वैवाहिक जीवन बन सकता है क्लेश मीन राशि के लिए मेष और वृश्चिक राशि के पार्टनर होते हैं बेहतर वृष, कन्या व मकर के लिए मिथुन, तुला व कुंभ राशि वाले होते हैं शत्रु राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद ज्योतिष के अनुसार, विपरीत या शत्रु राशि […]

Read More
Religion

वर्ष 2024: गुरुवार को धूमधाम से मनाया जाएगा छठ महापर्व, शुक्रवार सुबह तड़के उगते सूर्य को भक्तगण करेंगे सलाम

डाला छठ आजः महिलाएं घर की खुशहाली और संतान की सलामती के लिए रखती हैं व्रत कब है छठ पूजा और कब होगा नहाय-खाय, इसके अलावा जानिए कब है खरना और कब होगा समाप्ति ए अहमद सौदागर लखनऊ। हर साल की तरह इस वर्ष भी छठ पूजा का पर्व कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की […]

Read More
Uncategorized

सनसनी: पत्नी और तीन बच्चों गोलियों से भूना, जान लेने के बाद कातिल फरार

मौके पर पहुंची पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी वाराणसी जिले में हुई घटना का मामला ए अहमद सौदागर लखनऊ। सूबे में संगीन वारदात होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। कहीं पर अपराधी किसी को मौत की नींद सुला रहे तो कहीं पर मामूली बात पर अपने ही अपनों का खून बहा रहे हैं। ऐसा […]

Read More