पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी कुख्यात बदमाश ढेर

  • मौके का फायदा उठाकर एक फरार
  • मथुरा जिले में अपराधी के एनकाउंटर का मामला
  • मौके से एक पिस्टल, एक रिवाल्वर व बाइक बरामद

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। राज्य की एसटीएफ टीम ने बुधवार सुबह तड़के मुठभेड़ के दौरान एक लाख रुपए के इनामी अपराधी को मार गिराया। मारे गए बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल, रिवाल्वर व बाइक बरामद हुई है। एसटीएफ टीम बुधवार को अपराधियों की तलाश में जुटी थी कि तड़के करीब पांच बजे एक बाइक पर सवार होकर दो संदिग्ध शख्स दिखाई पड़े।

यह देख पुलिस टीम घेराबंदी कर उन्हें रुकने का इशारा किया कि रुकने के बजाए बदमाशों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग झोंकनी शुरू कर दी और भागने लगे। एसटीएफ टीम ने मथुरा के फरह क्षेत्र में पीछा किया और मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश को मार गिराया, जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा।

डीएसपी डीके शाही के मुताबिक मारे गए बदमाश की पहचान मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र स्थित तहिरापुर गांव निवासी पंकज यादव के रूप में हुई है। एसटीएफ के डीएसपी डीके शाही ने बताया कि जांच-पड़ताल की गई तो पता चला कि मारा गया पंकज शातिर किस्म का अपराधी है और इसकी गिरफ्तारी के लिए अफसरों ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।

एनकाउंटर करने वाली STF की टीम, आगे नेतृत्व करने वाले CO STF डीके शाही

उन्होंने बताया कि पंकज के खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज है। बताया गया कि पंकज मुख्तार अंसारी और शहाबुद्दीन के अलावा अन्य गिरोह के लिए भाड़े पर हत्या व लूट जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देता था।

यही नहीं बताया जा रहा है कि मन्ना सिंह हत्याकांड के मुख्य गवाह व उसके सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी को भी मौत की नींद सुला दिया था। डीएसपी डीके शाही ने बताया कि फरार बदमाश की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

मुख्तार अंसारी और शहाबुद्दीन की सरपरस्ती में शुरू किया था अपराध का सफर

एसटीएफ टीम की टीम से मथुरा जिले के फरह थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह मुठभेड़ में मारा गया शार्प शूटर पंकज यादव काफी शातिर था। उसने उत्तर प्रदेश के अलावा अलग-अलग शहरों में वारदात को अंजाम दिया था। इसकी डिटेल एसटीएफ खंगाल रही है।

बताया जा रहा है कि पंकज यादव का आपराधिक जगत में प्रवेश मुख्तार अंसारी और शहाबुद्दीन की सरपरस्ती में हुआ।बताया जा रहा है कि पंकज समय के साथ ही अपना आका भी बदल लेता था।

एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि पंकज यादव और उसका एक साथी मथुरा जिले में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था कि इसकी सूचना एसटीएफ टीम को मिल गई और उसके नापाक इरादे को नाकाम करते हुए मुठभेड़ में मार गिराया।

Central UP Harit Pradesh Raj Dharm UP Uttar Pradesh

यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने पीलीभीत में तीन खालिस्तान समर्थको को मार गिराया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने के मामले में कथित रूप से संलिप्त तीन संदिग्ध आतंकवादी को पीलीभीत में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। अपराधियों की पहचान गुरदासपुर के निवासी गुरविंदर (25), वीरेंदर सिंह (23) और जसन प्रीत […]

Read More
Central UP Harit Pradesh Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

प्रयागराज के लिए आतिथ्य सेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करने का अवसर है महाकुम्भः योगी 

CM बोले- प्रयागराज के लोगों के पास महाकुम्भ को सक्सेस स्टोरी बनाने और सिटी की ब्रांडिंग का अमूल्य अवसर CM ने महाकुम्भ के लिए चल रहे विकास कार्यों पर जताया संतोष, कहा- युद्ध स्तर पर चल रहीं सभी तैयारियां महाकुम्भ नगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में महाकुम्भ 2025 की तैयारियों की समीक्षा के […]

Read More
Central UP Harit Pradesh Purvanchal Uttar Pradesh

मशहूर कलाकार संजय मिश्रा ने महाकुम्भ की तैयारियों को देखकर की योगी सरकार की तारीफ

तैयारियों को देखकर बोले संजय मिश्रा- योगी सरकार का दिव्य, भव्य और सुरक्षित महाकुम्भ का सपना हो रहा साकार यूपी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था देखकर जताया संतोष, कहा- सुरक्षा के साथ ही सेवा में जुटी है यूपी पुलिस रेत पर बस रहे तंबुओं के शहर का देखा अलौकिक नजारा, संगम में लिया नौका विहार का […]

Read More