कौन होगा रायबरेली और गोंडा का नया जेल अधीक्षक!

अधीक्षकों के रिटायरमेंट के एक सप्ताह बाद भी नहीं हुई तैनाती

तैनाती के लिए शासन में चल रहा सेटिंग-गेटिंग का खेल

लखनऊ। प्रदेश की रायबरेली और गोंडा जेल में कोई अधीक्षक तैनात नहीं है। अधीक्षक विहीन इन जेलों की कमान वर्तमान समय में जेलर के हाथों में है। इन जेलों के अधीक्षकों के रिटायरमेंट के एक सप्ताह बाद भी कोई अधिकारी तैनात नहीं किया गया है। इन जेलों में नया अधीक्षक कौन होगा। यह सवाल विभागीय अधिकारियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। कयास लगाए जा रहे हैं कि तैनाती को लेकर शासन में सेटिंग-गेटिंग का खेल जारी है। सेटिंग होते ही तैनाती होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक रायबरेली जिला जेल में तैनात अधीक्षक हर्षिता मिश्रा और गोंडा जेल में तैनात अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह सेवानिवृत हो गए। बीती 31 जुलाई को यह दोनों जेल अधीक्षक सेवानिवृत हो गए। इन अधिकारियों को सेवानिवृत हुए करीब एक सप्ताह हो गया इन सेवानिवृत अधिकारियों की जगह अभी तक दोनों जेलों पर कोई नया अधीक्षक तैनात नहीं किया गया है। नए अधीक्षकों की तैनाती को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

सूत्रों का कहना है कि रायबरेली और गोंडा जेल में नई तैनाती को लेकर कई हाल ही में स्थानांतरित अधीक्षक शासन में सेटिंग-गेटिंग करने की कवायद में जुटे हुए है। स्थानांतरण सत्र के दौरान पश्चिम की कमाऊ जेलों से पूर्वांचल की जेलों पर तैनात किए गए कई अधीक्षक गोंडा और रायबरेली जेल पर तैनाती कराने की सेटिंग में लगे हुए हैं। एक तरफ चर्चा है कि बांदा समेत कई जेल अधीक्षक रायबरेली जेल आने की फिराक में लगे। वही दूसरी ओर कहा जा रहा है कि जेल प्रशिक्षण संस्थान के कुछ प्रशिक्षित जेल अधीक्षकों के पास आउट होते ही उन्हें इन जेलों पर तैनात किया जा सकता है। इस संबंध में जब प्रमुख सचिव/डीजी जेल राजेश कुमार सिंह से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

Raj Dharm UP

अब भिखारियों की कुंडली खंगालेगी पुलिस, कमिश्नर ने दिए सूची तैयार करने के आदेश

हनुमान सेतु मंदिर के बाहर प्रसाद वितरण के दौरान हुई घटना के बाद जागी पुलिस इससे पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं, लेकिन तब कुम्भकरणी नींद सो रहा था प्रशासन ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजधानी लखनऊ की मशहूर हनुमान सेतु मंदिर के बाहर मंगलवार को प्रसाद लेने वालों की भीड़ लगी थी। इसी दौरान […]

Read More
Raj Dharm UP

नहीं रहे सीतारामः मौत का दोषी कौन, लॉरी… डॉ. रविकांत या सिस्टम?

लाख जतन के बाद आखिरकार रात 10 बजे लग पाया था पेसमेकर तड़के सुबह पांच बजे के आसपास लॉरी में ही ली अंतिम सांस भौमेंद्र शुक्ल लखनऊ। संतकबीर नगर निवासी सीताराम पांडेय की मौत रविवार की अलसुबह हो गई। वो हृदय रोग की गम्भीर बीमारी के चलते राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) […]

Read More
Raj Dharm UP

सड़क सुरक्षा के दावे फेल: खिलौना बनी ज़िन्दगी

सड़क हादसों में आए दिन जा रही हैं जानें ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी के अलावा अन्य राज्यों में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए सरकारों ने अनगिनत योजनाएं शुरू की, लेकिन योजनाओं की लेट-लतीफी, अव्यवस्था, सड़क पर वाहनों की बढ़ती भीड़ और बेतरतीब रफ्तार ने जिन्दगी को खिलौना बना दिया है। आए दिन […]

Read More