- सरला हत्याकांड का हुआ खुलासा, प्रेमी संग आरोपित गिरफ्तार
- सरोजनीनगर क्षेत्र में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। बुजुर्ग महिला सरला काका की हत्या उसके पड़ोस में रहने वाली अर्चना नाम की महिला ने लूटपाट करने के लिए अपने प्रेमी सूरज के साथ मिलकर की थी। शुक्रवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए पड़ोसी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल के अलावा लूटे गए गहने व मोबाइल फोन बरामद किया है। डीसीपी दक्षिणी ने हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपए इनाम दिया है।
सनद रहे कि पांच अगस्त यानी सोमवार को सरोजनीनगर क्षेत्र स्थित एलडीए कॉलोनी सेक्टर एफ में रहने वाली 73 वर्षीय महिला सरला काका की बदमाशों ने बेरहमी से कत्ल कर घर में रखे कीमती गहने लूट ले गए थे। दिन-दहाड़े हुई सनसनीखेज वारदात पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी। हत्यारों की खोज में जुटी पुलिस घर में काम करने वाली नौकरानी बुद्धेश्वर स्थित बादल खेड़ा निवासी रंजीता सहित कई अन्य करीबियों से लंबी पूछताछ भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था।
एसीपी विनय द्विवेदी के मुताबिक पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान एक सुबूत पुलिस के हाथ लग गया। पता चला कि बुजुर्ग महिला सरला के घर से एक घर छोड़कर रहने वाली एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है। सुबूत हाथ लगते ही पड़ोस में रहने वाली बस्ती व हाल पता एलडीए कॉलोनी निवासी अर्चना को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो वह टूट गई और अपना जुर्म इकबाल करते हुए कहा कि उन्नाव व हाल पता पारा निवासी सूरज के साथ मिलकर लूटपाट करने के लिए घटना को अंजाम दिया था। सुबूत मिलते ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
कर्ज होने पर दिया था घटना को अंजाम
डीसीपी दक्षिणी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों ने बताया कि गेम खेलने के चक्कर में वे भूखमरी की कगार पर आ गए थे। पकड़ी गई अर्चना ने बताया कि सूरज से उसकी एक मॉल में मुलाकात हुई और देखते ही देखते दोनों में दोस्ती हो गई। अर्चना ने पुलिस को बताया कि उसके प्रेमी सूरज को पैसे की जरूरत थी वह सूरज से कही कि उसके पड़ोस में एक सरला नाम की बुजुर्ग महिला अकेले रहती है। इस पर दोनों आरोपियों ने योजना बनाई और पांच अगस्त 2024 को दिनदहाड़े घर में घुसकर सरला काका की हत्या कर जेवर और मोबाइल फोन लूट ले गए थे।
जेल जाने से बची निर्दोष
सरोजनीनगर पुलिस पुलिस की तत्परता से एक निर्दोष जेल जाने से बच गई। इस वारदात में नौकरानी रंजीता का नाम बार-बार शक के दायरे आ रहा था। पुलिस ने नौकरानी सहित कई अन्य करीबियों को हिरासत में ले लिया था और मामले की गहनता से छानबीन की। एसीपी विनय द्विवेदी के अनुसार संदेह के घेरे में आई पड़ोस में रहने वाली महिला अर्चना को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि इसी ने अपने प्रेमी सूरज के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था पुलिस यदि इस मामले में जल्दबाजी करती तो निर्दोष नौकरानी को जेल जाना पड़ता।