हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (हावा) ने हर्षोल्लास से मनाया तीज महोत्सव

10 अगस्त 2024, नई दिल्ली: हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (हावा), जो भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के बल-परिवारों के कल्याण के लिए कार्यरत है, ने आज हरियाली तीज का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया। इस भव्य आयोजन की मेज़बानी 22वीं वाहिनी, आईटीबीपी, तिगड़ी कैंप, नई दिल्ली में की गई।

इस खास मौके पर ‘हावा’ की सदस्यों ने विभिन्न आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिनमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और तीज क्वीन प्रतियोगिता प्रमुख रहे। पारंपरिक गीतों के साथ झूला झूलने की व्यवस्था ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए, हावा की अध्यक्षा, श्रीमती गौरी रसगोत्रा ने सभा को संबोधित किया और तीज महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “यह पर्व भारतीय संस्कृति और परंपरा का अभिन्न हिस्सा है, जो पति-पत्नी के बीच प्रेम, समर्पण और विश्वास का प्रतीक है। इस दिन महिलाएँ व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं। तीज जैसे त्योहार हमें अपनी परंपराओं के प्रति सम्मान और उन्हें आगे बढ़ाने की सीख देते हैं।”

इसके साथ ही, श्रीमती रसगोत्रा ने ‘हावा’ की सदस्यों को आह्वान करते हुए कहा कि वे अपनी संस्कृति और परंपराओं को गर्व के साथ अपनाएँ और उन्हें जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएँ। “यह हमारी पहचान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे संजोना और संरक्षित करना हमारा कर्तव्य है,” उन्होंने जोड़ा।

समारोह के मुख्य आकर्षणों में ‘हावा’ सदस्याओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम और तीज क्वीन प्रतियोगिता शामिल थे, जिनका सभी ने भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर ‘हावा’ की वरिष्ठ सदस्याएं भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

Delhi

1984 सिख दंगा मामला : इन दो सिखों की हत्या में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को अदालत ने दोषी ठहराया

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन कुमार को दिल्ली की एक अदालत ने सिख विरोधी दंगों के दौरान सरस्वती विहार इलाके में दो लोगों की हत्या के मामले में बुधवार को दोषी करार दिया। मामला एक नवंबर 1984 को जसवंत सिंह और उनके बेटे तरुणदीप सिंह की हत्या से संबंधित है। विशेष न्यायाधीश कावेरी […]

Read More
Delhi

आतिशी का फ़्लाइंग किस और कमरिया लपालप

दयानंद पांडेय आतिशी जब दिल्ली की घोषित खड़ाऊं मुख्य मंत्री बनी थीं तब मुख्य मंत्री कार्यालय में जिस कुर्सी पर अरविंद केजरीवाल बैठते थे तब उस पर नहीं बैठीं। क्या तो इस कुर्सी पर अरविंद जी ही बैठेंगे। दूसरी कुर्सी लगा कर बैठीं। मेज वही थी। ऐसी बात तो पतिव्रता राबड़ी यादव ने भी बिहार […]

Read More
Delhi homeslider

दो टूक :  शराब शीशमहल और ‘जहरीली’ यमुना ने डुबोयी केजरीवाल की नैया?

राजेश श्रीवास्तव दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए और 27 साल बाद एक बार फिर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन गयी। अरविद केजरीवाल ने 2013 में जिस एंटी करप्शन मूवमेंट को लेकर चुनाव जीता। वक्त का पहिया ऐसा घूमा कि पार्टी को करप्शन ही ले डूबा। सड़क पर आंदोलन करने वाले केजरीवाल को शराब […]

Read More