मदरसा फैजान- ए- मदार में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

मदरसे के बच्चों ने भी गाया राष्ट्र गान

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। चिनहट कस्बा स्थित मदरसा फैजान-ए-मदार में स्वतंत्रता दिवस के मौके धूमधाम से  झंडा फहराया गया। यही नहीं मदरसे बच्चे और बच्चियों  ने राष्ट्रगान भी गाया। इस मौके पर बच्चों को देश को आजाद कराने वाले महावीरों के बारे में जानकारी दी गई। आयोजन के बाद मदरसे के अध्यक्ष ने बच्चों मिठाई वितरण किया। स्वतंत्रता  दिवस के मौके पर गुरुवार को मदरसा फैजान ए मदार में स्वतंत्रता दिवस पर बड़े ही धूमधाम से झंडा  फहराया गया। मदरसे की हर दीवार पर तिरंगा लहराता हुआ नजर आया।

चिनहट कस्बा स्थित मदरसा फैजान-ए-मदार में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार ए. अहमद सौदागर

वहीं मदरसे में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान गाया और देश को प्यार और भाईचारे का संदेश दिया। मदरसा फैजान- ए- मदार के प्रबंधक मोहम्मद शफीक और कोषाध्यक्ष सोफियान  ने बच्चों के साथ तिरंगा फहराया। तिरंगा फहराने के बाद सभी लोगों ने मिलकर राष्ट्रगान गाया। मोहम्मद शफीक  ने कहा कि आज हमने इस देश की आजादी में जिन लोगों का अहम योगदान था, उनके बारे में मदरसे के छात्रों को बताया. हमारे देश के लोगों ने इस देश को आजाद कराने में कितनी बड़ी-बड़ी कुर्बानियां दी है। उसके बारे में उन्होंने बच्चों को विधिवत बताया।

सुबह नौ बजे मदरसा फैजान ए मदार  में झंडारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ। उसके बाद बच्चों ने कार्यक्रम पेश किए।  मदरसा के प्रबंधक एवं कोषाध्यक्ष सोफियान ने कहा कि वे आज के दिन देश की जनता से यही अपील करना चाहते हैं कि देश में हिंदू, मुस्लिम सिख और ईसाई सबका आपस में भाईचारा बना रहे। इसी में देश की भलाई है और हम सब की भी भलाई है।

Central UP

मोटा अनाज वितरित कर मनाया पीएम मोदी का जन्मदिवस

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया कार्यक्रम का आयोजन राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में वितरित किया गया श्री अन्न नया लुक संवाददाता लखनऊ। राजधानी लुकोनो समेत प्रदेश के कई जिलों मे व्यापारियों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन “श्री अन्न वितरण दिवस “के रूप मे मनाया। मंगलवार को दारुलसफा मे “श्री अन्न […]

Read More
Central UP

निजामपुर मल्हौर चिनहट: चार दिन से लापता प्रतियोगी छात्र का नहीं लगा सुराग

गुमशुदगी दर्ज कर हाथ पर हाथ धरे बैठी है पुलिस घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल, चैन से सो रहे ज़िम्मेदार ए. अहमद सौदागर लखनऊ। चिनहट क्षेत्र स्थित निजामपुर मल्हौर निवासी राशिद अली उर्फ लड्डन का 30 वर्षीय बेटा समशाद अली उर्फ टीपू 13 सितंबर 2024 को संदिग्ध हालात में कहीं लापता हो गया। टीपू घर […]

Read More
Central UP

नए कपड़े और सूट पाकर खिले महिला बंदियों के बच्चों के चेहरे

शाहजहांपुर जेल में समाजसेवी ने बंटवाए महिलाओं और बच्चों को कपड़े लखनऊ। शाहजहांपुर जेल में निरुद्ध गरीब महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों को सामाजिक सहयोग से साड़ियां सूट एवं बच्चों के रेडीमेड सूट एवं फ्रॉक भेंट किए गए। शहर के समाजसेवी एवं उद्योगपति नूर आलम के सहयोग से किया गया। जेल अधीक्षक […]

Read More