शाहजहांपुर जेल में अफ्रीकी, नेपाली, मुस्लिम बंदियों ने बंधाई राखियां
लखनऊ। शाहजहांपुर में भी रक्षाबंधन का पावन पर्व धूमधाम से मनाया जा गया। जिसमें बंदियों ने विश्व बंधुत्व एवं सर्वधर्म समभाव का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया गया है ।
कारागार में निरुद्ध बंदियों को रक्षा सूत्र बांधने एवं मुंह मीठा कराने के लिए सामाजिक, व्यापार मंडल व ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से बहनें उपस्थित हुईं। जिसमें इच्छुक बंदी राखी बंधवाने उपस्थित हुए जिसमें देखा गया कि अफ्रीकी, नेपाली बंदी भी शामिल थे, सुखद अनुभूति तब हुई जब देखा गया कि अफ्रीकी बंदी के जब ब्रह्मा कुमारी बहनों द्वारा तिलक किया गया तो उसने उनका चरण स्पर्श किया। प्रफुल्ल मुद्रा में राखी बंधवाई और प्रसाद रूप में मिष्ठान ग्रहण किया। नेपाली बंदियों ने भी राखी बंधवाई और प्रसाद रूप में मिष्ठान ग्रहण किया।
इसके साथ ही साथ कारागार में बंद अनेक मुस्लिम, सिक्ख समुदाय के बंदियों द्वारा तिलक लगवाकर राखी बंधवाई और प्रसाद रूप में मिष्ठान ग्रहण किया। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब, सहयोग संस्था, वीआईपी ग्रुप व ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों व भाइयों ने अधिकारियों, कर्मचारियों व बंदियों को राखी बांधी और मुंह मीठा कराया। महिला बंदियों को फल व मिष्ठान वितरण किया तथा महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों को गिफ्ट भेंट किए।
रक्षाबंधन पर्व पर बाहर से आने वाली बहनों को उनके भाइयों से मुलाकात के लिए विशेष व्यवस्था की गई। भारतीय परम्परा है कि हर घर में त्योहार पर पूड़ी पकवान बनाए जाते हैं, उसी तर्ज पर कारागार में बंद बंदियों को भी आज भोजन में पूड़ी, हलवा व विशेष सब्जी परोसी गई ताकि जेल में रहते हुए भी वह त्योहार का अनुभव कर सकें।