एक बार फिर देश भर में शोक की लहर दौड़ पड़ी
नागरिकों के लिए खास लोगों की उमड़ने का दूसरा मौका
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। दिल्ली में चलती बस में गैंगरेप के बाद हत्याकांड, यूपी में हाथरस व लखनऊ में महिला हत्याकांड के बाद अब कोलकाता में एक 31 साल की पोस्टग्रेजुएट जूनियर डॉक्टर की रेप के हत्या ने एक बार फिर देश भर को झकझोर कर रख दिया।
यह लड़की माता-पिता की उम्मीदों की किरण थी, लेकिन वहशी ने उसकी अस्मत पर डाका डालने के बाद उसे मौत की नींद सुला दिया।
दिल्ली, यूपी में हुए कांड के बाद एक लड़की फिर सत्ता को पाठ पढ़ा गई। यह चौथा मौका है जब एक लड़की की मौत पर देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व राजनीतिक दलों के आला नेताओं के शोक संदेश आए।
महिला दिवस से 364 दिन पीछे मुड़कर देखने पर देश के अलग-अलग राज्यों में महिला सुरक्षा की जो तस्वीर उभरती है, वह काफी खौफनाक है।
हाथरस, राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में रेप के बाद महिला हत्याकांड, दिल्ली में चलती बस में युवती की गैंगरेप के बाद हत्या व नौ अगस्त 2024 को कोलकाता में पोस्टग्रेजुएट जूनियर महिला डॉक्टर हत्याकांड ने एक बार फिर देश व प्रदेश को झकझोर कर रख दिया।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हर तरफ महिला सशक्तिकरण महिलाओं एवं लड़कियों की सुरक्षा और उनके अधिकार को लेकर जगह-जगह शोर होने की आवाजें गूंजती नजर आती हैं।
हर कोई महिलाओं एवं लड़कियों की सुरक्षा और उनके अधिकार का हिमायती है, लेकिन बड़ा सवाल यह भी है कि आखिर महिलाओं एवं लड़कियों के साथ होने वाला यह अपराध थमेगा कैसे ॽ महिलाएं व युवतियां कब बेखौफ होकर सड़क पर चल सकेंगी ॽ देश व प्रदेश की पुलिस ने यूं तो दस्तावेजों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई योजनाएं तैयार की, लेकिन कोलकाता में पोस्टग्रेजुएट जूनियर महिला डॉक्टर की रेप के बाद हुई हत्या ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली की पोल खोल कर रख दी।