- घटना की पूरी जानकारी के लिए एसडीएम के नेतृत्व में नौतनवां तहसील के अधिकारी नेपाल रवाना
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
भैरहवा नेपाल! भारतीय पर्यटकों को ले जा रही भारतीय नंबर प्लेट वाली बस के तनहु में हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 19 तक पहुंच गई है। नेपाल पुलिस राजमार्ग सुरक्षा और यातायात प्रबंधन कार्यालय कास्की के मुख्य पुलिस अधीक्षक जनक बहादुर शाही के अनुसार, 13 महिलाएं, 5 पुरुष और 1 लड़की की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान उजागर नहीं की जा सकी है क्योंकि बस में सवार अन्य यात्री अभी भी घायल हैं। बस में कुल 41 लोग सवार थे। जिनमें से 19 लोगों की मौत हो चुकी है। श्री शाही ने बताया कि 22 घायल लोगों में से 12 को नेपाली सेना की एयर एम्बुलेंस द्वारा आगे के इलाज के लिए काठमांडू ले जाया गया और 10 अन्य का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मृतकों और घायलों का कोई भी परिजन अब तक पुलिस के संपर्क में नहीं आया है। उडपी ने कहा कि नेपाल में भारतीय दूतावास को इस बारे में सूचित कर दिया गया है और उनसे संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि शुक्रवार को पोखरा से काठमांडू के लिए रवाना हुई भारतीय बस संख्या यूपी 53 एफटी 7623 मर्स्यांगदी नदी में गिर गई।
भैरहवा सीमा शुल्क कार्यालय की सूचना प्रौद्योगिकी शाखा के अनुसार, यूपी 53 एफ टी 7623 नंबर प्लेट वाली भारतीय बस आठ दिवसीय सीमा शुल्क प्रक्रिया पूरी करने के बाद 20 अगस्त (4 गते) को सोनौली बार्डर से सटे बेलहिया क्रॉसिंग के माध्यम से देश में प्रवेश की। कस्टम प्रक्रिया पूरी की गई ताकि बस 27 अगस्त (11 गते ) को वापस आ जाए।
पुलिस के मुताबिक, हादसे का शिकार हुई बस में सवार यात्रियों का बचाव अभियान जारी है। हादसे का कारण सामने नहीं आया है। पर्यटक यूपी के गोरखपुर में केसरवानी ट्रेवल्स द्वारा बुक की गई बस से नेपाल आए थे। बस में सवार यात्री भारत के महाराष्ट्र के बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद भारतीय पक्ष ने बताया कि महराजगंज एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी जय प्रकाश त्रिपाठी, तहसीलदार पंकज शाही, थानाध्यक्ष अंकित सिंह की टीम घटना स्थल पर रवाना हो गयी है।