हरछठ व्रत : २५ अगस्त दिन रविवार को

हरछठ व्रत को लेकर लोगों में कंफ्यूजन है कि इस साल हरछठ २४ अगस्त को है या २५ अगस्त को है. कुछ कैलेंडरों में व्रत को लेकर सही तारीख २४ अगस्त दी गई है, जबकि कुछ कैलेंडरों में २५ अगस्त को हरछठ व्रत बताया गया है. यहां ज्योतिष के अनुसार जानिए कब व्रत रखने से आपको व्रत का पूरा लाभ मिलेगा।

२४ या २५ अगस्त हरछठ व्रत २०२४ का शुभ मुहुर्त

अगस्त का महीना चल रहा है और इसी महीने में हरछठ का व्रत भी है. जिसे लेकर कुछ लोगों में कंफ्यूजन है कि आखिर हरछठ का व्रत कब करना है. कुछ लोगों का मानना है कि २४ अगस्त को हरछठ है. वहीं, अन्य कुछ लोगों का कहना है कि २५ अगस्त को हरछठ है. जिससे लोग हरछठ को लेकर कंफ्यूज है कि किस दिन इसका व्रत रखा जाए जिससे व्रत का पूरा लाभ मिले।

इस दिन करें हरछठ का व्रत होगा शुभ इस दिन करें हरछठ का व्रत, होगा शुभ

ज्योतिष के अनुसार ये जो हरछठ का त्योहार होता है, कुछ लोग इसे हलषष्ठी भी कहते हैं, तो कुछ लोग ललही छठ भी कहते हैं. हरछठ कब है इसे लेकर इस बार लोगों में बहुत कंफ्यूजन है. किसी पंचांग में २४ अगस्त बताया गया है तो किसी पंचांग में २५ अगस्त. अलग-अलग पंचांग में अलग-अलग मत होते हैं. ज्योतिष के अनुसार “वैसे शास्त्र संवत देखें तो २४ तारीख को दोपहर में १२ बजकर 41 मिनट से हरछठ प्रारंभ हो रही है. इस दिन सूर्योदय के समय पंचमी भी प्रारंभ हो रही है. शास्त्रों में उल्लेख है कि मध्य काल हो, उदया तिथि हो, तो वो दिन मान्य होता है. लेकिन २४ तारीख को न मध्यकाल फंस रहा है और न ही उदया तिथि फंस रही है. २५ तारीख को सुबह ०४ बजे से लेकर ०८ बजे तक मध्यकाल मिल रहा है और २५ तारीख को हलषष्ठी की तिथि मिल रही है. सूर्योदय के समय हरछठ है. इसलिए शास्त्र संवत २५ अगस्त को हरछठ मनाया जाएगा।

  • बेटे की लंबी आयु के लिए मनाया गया हलषष्ठी का व्रत, जानिए इस त्यौहार का महत्व
  • हरछठ पूजा: बच्चों की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने किया व्रत, विधि-विधान से करती हैं पूजन।

हरछठ व्रत की ऐसे करें शुरुआत

हरछठ व्रत की शुरुआत करने को लेकर ज्योतिष के अनुसार कहा गया है कि “महिलाएं प्रातः कालीन किसी जलाशय में जाकर स्नान करें और व्रत प्रारंभ कर दें. इस बात का ख्याल रखें कि जब व्रत शुरू कर दें, तो पूजा होने तक भोजन या प्रसाद न लें. मध्यकाल के समय हेलियों के साथ मिलकर तालाब बना लें. जिसके बाद महुआ का फूल, पसही का चावल, भैंस का दूध आदि रखकर शिव पार्वती को समर्पित करें. पूजन समाप्त होने के बाद भोग लगे हुए प्रसाद का सेवन करें. जब दिन डूब रहा हो तो हलषष्ठी का किसी नदी या तालाब में विसर्जन करें. इस तरह विधि विधान से महिलाएं पूजा करती हैं, तो उनके पुत्र को सुख-शांति और और स्वास्थ्य लाभ मिलता है. जिन महिलाओं को संतान नहीं है उनको संतान की प्राप्ति हेतु ये हरछठ पूजा होती है।

 

Religion

मासिक कालाष्टमी आज है, जानिए शुभ तिथि व पूजा विधि और योग

अजमेर से राजेन्द्र गुप्ता हिंदू धर्म में कालाष्टमी तिथि को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन काल भैरव देव की पूजा की जाती है। काल भैरव को तंत्र और मंत्र के देवता के रूप में माना जाता है। उनकी पूजा से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और काल भैरव की कृपा प्राप्त होती है। […]

Read More
Religion

जानें शास्त्रों के मुताबिक एक गुणी पत्नी की परिभाषा

सनातन धर्म में पत्नी को अर्द्धागिनी क्यों कहा जाता है? अजमेर से राजेन्द्र गुप्ता हिन्दू मान्यताओं के अनुसार पत्नी पति के शरीर का आधा हिस्सा होती है और साथ ही लक्ष्मी स्वरूप भी होती है। कई शास्त्रों में इसको लेकर अलग-अलग वर्णन किए गये हैं। हिन्दू शास्त्रों में पत्नी को वामांगी कहा गया है। जिसका […]

Read More
Religion

सोमवार के दिन इन राशियों को मिल रहा है शुभ समाचार

अजमेर से राजेन्द्र गुप्ता मेष  : विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है। स्वयं को गंभीर रखें। आप का व्यवहार ही लोगों को आकर्षित करता है। व्यापार विस्तार के लिए कर्ज लेना पड़ सकता है। जीवनसाथी के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझें। धनकोष में वृद्धि होगी। अपने करियर के प्रति गंभीर निर्णय लेंवे। आत्म विश्वास की कमी […]

Read More