पिछले डेढ़ दशक में देश व प्रदेश में हुईं कई जघन्य घटनाएं, फिर भी कंट्रोल में है क्राइम
कोलकाता कांड ने फिर खोली पोल
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। देश के अलग-अलग राज्यों की सरकार और पुलिस महकमा कानून-व्यवस्था को लेकर सब-कुछ कंट्रोल में होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन उनके यहां दर्ज आंकड़े ही उन्हें झुठला रहे हैं। दिल्ली में चलती बस में यूपी की युवती से गैंगरेप और इलाज के दौरान सिंगापुर में हुई उसकी मौत। इस मामले में भले ही घरवालों को इंसाफ मिला, लेकिन बेटी को याद कर आज भी वह कांप उठती हैं। बलिया की बेटी कांड का मामला लोगों की जुबान से हटा नहीं था कि अब कोलकाता में एक 31 साल की बेटी वहशी का निशाना बन गई। कोलकाता में पोस्टग्रेजुएट जूनियर महिला डॉक्टर से रेप के बाद उसकी हत्या किए जाने की बात सामने आई तो देश व प्रदेश में महिलाओं से हो रहे अपराध पर नजर डाली गई। देश व प्रदेश के थानों से जारी होने वाली प्रेस नोटों पर गौर करें तो पुलिस आरोपियों को पकड़कर अपनी पीठ थपथपाते हुए नजर आती है, लेकिन कड़वा सच यही है कि पुलिस अपराध रोकने में विफल साबित हो रही है।
देश की राजधानी दिल्ली हो या फिर अन्य राज्यों में कहीं महिलाएं बाइक सवार लुटेरों का शिकार हुई तो कहीं मनचलों ने फोन कॉल व एसएमएस उनका जीना दुश्वार किया। महिलाओं के साथ रेप की घटनाएं भी हुई और विरोध करने पर वहशियों ने उनकी जान भी ले ली। दिल्ली में चलती बस में यूपी की युवती से गैंगरेप, राजधानी लखनऊ में भी वहशियों ने कई बेटियों को मौत की नींद सुला दिया, इसके अलावा कई जिलों में रक्षक ही भक्षक बन उभरे, यही नहीं देश व प्रदेश में हुईं कई ऐसी सनसनीखेज वारदातें हुई कई उसे सुनकर आज भी लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। कोलकाता में पोस्टग्रेजुएट जूनियर महिला डॉक्टर से रेप के बाद हुई उसकी हत्या से एक बार फिर लोगों को झकझोर कर रख दिया।