हरछठ पूजा: बच्चों की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने किया व्रत, विधि-विधान से करती हैं पूजन।
- हरछठ व्रत की ऐसे करें शुरुआत
हरछठ व्रत की शुरुआत करने को लेकर ज्योतिष के अनुसार कहा गया है कि “महिलाएं प्रातः कालीन किसी जलाशय में जाकर स्नान करें और व्रत प्रारंभ कर दें. इस बात का ख्याल रखें कि जब व्रत शुरू कर दें, तो पूजा होने तक भोजन या प्रसाद न लें. मध्यकाल के समय हेलियों के साथ मिलकर तालाब बना लें. जिसके बाद महुआ का फूल, पसही का चावल, भैंस का दूध आदि रखकर शिव पार्वती को समर्पित करें. पूजन समाप्त होने के बाद भोग लगे हुए प्रसाद का सेवन करें. जब दिन डूब रहा हो तो हलषष्ठी का किसी नदी या तालाब में विसर्जन करें. इस तरह विधि विधान से महिलाएं पूजा करती हैं, तो उनके पुत्र को सुख-शांति और और स्वास्थ्य लाभ मिलता है. जिन महिलाओं को संतान नहीं है उनको संतान की प्राप्ति हेतु ये हरछठ पूजा होती है।
पनपा “गोरखपुरी”