- किसी भी तरह के चूक की गुंजाइश न रखें अधिकारी-कर्मचारी
- स्वयं जिम्मेदारों के साथ चेकिंग पर जाएं बड़े अफसर
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। हिंदू पंचांग के मुताबिक इस वर्ष जन्माष्टमी 26 अगस्त यानी सोमवार को मनाई जाएगी। यूपी के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने जन्माष्टमी और चेहल्लुम के कार्यक्रम को देखते हुए विशेष तैयारी के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे और CCTV कैमरों से निगरानी की जाएगी।
CCTV कैमरे में निगरानी होगी शोभायात्रा व चेहल्लुम: DGP
पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने जन्माष्टमी तथा चेहल्लुम के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों की विशेष तैयारी की जाए। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वयं पुलिस प्रबंध कराए जाएं। जिन स्थानों पर एक साथ कार्यक्रम आयोजित होंगे, वहां अलग से योजनाबद्ध तैयारी की जाए। शोभायात्रा जुलूसों में सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस प्रबंध करें और वीडियोग्राफी कराई जाए। संवेदनशील – अतिसंवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरों से भी चेकिंग करायी जाये। CCTV कैमरों से निगरानी की जाएगी।
सोशल मीडिया रहेगी कड़ी नजर: DGP
पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने भीड़ को काबू करने के लिए व्यापक इंतजाम करने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने एडीजी यातायात, रेलवे, जोन, आईजी रेंज और जिलों के पुलिस कप्तानों को दिशा-निर्देश दिए है। DGP ने कहा कि रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर फुट पेट्रोलिंग होगी। अधिकारी सोशल मीडिया की राउंड द क्लॉक मॉनिटरिंग करें। भ्रामक एवं आपत्तिजनक पोस्ट का तत्काल खंडन किया जाए।