वीआईपी के लिए 5 लाख मिलने के बाद परोस दी पूड़ी सब्जी!

अव्यवस्थाओं पर आईजी जेल ने ली संस्थान के निदेशक की क्लास

संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान में पासिंग आउट परेड का मामला

लखनऊ। संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान परिसर में आयोजित हुई पासिंग आउट परेड के दौरान एक अजब गजब कारनामा प्रकाश में आया है।
कार्यक्रम में वीआईपी के लिए पांच लाख रुपए की अतिरिक्त धनराशि लेने वाले संस्थान कर्मियों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के सामने पूरी सब्जी परोस दी। परेड के लिए आमंत्रित अतिथियों के नाश्ते और लंच के अव्यवस्थित वितरण व्यवस्था देखकर आईजी जेल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इसके लिए उन्होंने संस्थान के निदेशक को जमकर फटकार लगाई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान शामिल हुए। यह मामला विभागीय अधिकारियों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

पुरानी जेल रोड स्थित संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान (जेटीएस) में प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, उत्तराखंड के प्रशिक्षु 142 अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों की पासिंग आउट परेड का भव्य आयोजन किया गया। सूत्रों का कहना है कि आयोजन के लिए जेटीएस को आदर्श कारागार से पांच लाख रुपए का अतिरिक्त बजट आवंटित किया गया था। आयोजन में विभाग के मुखिया ने पूर्व आईजी चंद्र प्रकाश, एसएन साबत के अलावा छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के अधिकारियों एवं प्रशिक्षुओ के परिजनों को आमंत्रित किया गया। इनके नाश्ते और खाने का इंतजाम संस्थान की ओर से किया गया।

सूत्र बताते है कि परेड के दौरान मुख्य अतिथि कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान समेत अन्य अतिथियों को चाय परोसी गई। खाली चाय देखकर विभाग के मुखिया (आईजी जेल) ने कहा कि कुछ खाने का ले आओ। इस पर वितरण का काम कर रहे कर्मियों ने मुख्य अतिथि के समक्ष पूड़ी सब्जी रख दी। मुख्य अतिथि चाय पीकर फोटो सेशन कराने चले गए। अतिथियों के लिए निदेशक ऑफिस के सामने नाश्ते का इंतजाम कराया गया था। अतिथि नाश्ता कर ही रहे थे कि वितरण का काम करने वाले दो कर्मी प्लेट में पूड़ी सब्जी लेकर पहुंच गया। मौजूद अधिकारियों ने इन्हें देखते ही तुरंत वापस कर दिया। सूत्रों का कहना है कि कार्यक्रम के उपरांत इस अव्यवस्था के लिए संस्थान के निदेशक को जमकर फटकार लगाई। जेटीएस के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।

…काम हो न हो तुम्हें सिर्फ रेंज चाहिए

…काम हो न हो तुम्हें सिर्फ रेंज का प्रभार चाहिए, देखो रेंज में ऐसा कुछ न हो जाए जिसको संभालना मुश्किल हो जाए। संस्था के निदेशक को लगी गई आईजी जेल की फटकार के समय कहे गए यह शब्द विभाग में चर्चा में बने हुए हैं। उल्लेखनीय है कि डीआईजी कारागार मुख्यालय के पास जेल ट्रेनिंग स्कूल, कानपुर जेल परिक्षेत्र के साथ ही साथ प्रयागराज और बरेली परिक्षेत्र के अपीलीय अधिकारी का भी प्रभार है।

Purvanchal

नौतनवां में भव्य खिचड़ी सहभोज का हुआ आयोजन

मकर संक्रांति पर्व आपसी भाईचारा और एकता का देता है संदेश : बृजेश मणि त्रिपाठी  सामाजिक समरसता को बढ़ावा देता है खिचड़ी का महा पर्व : राकेश कुमार  उमेश चन्द्र त्रिपाठी नौतनवां/महराजगंज। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आज नौतनवां नगर के अटल चौक एवं गांधी चौक पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष बृजेश मणि […]

Read More
Purvanchal

बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाकर CM योगी ने की लोकमंगल की कामना

मकर संक्रांति-खिचड़ी पर्व तथा प्रयागराज महाकुंभ पर  योगी ने दीं सभी नागरिकों को शुभकामनाएं उमेश चन्द्र त्रिपाठी गोरखपुर/महराजगंज। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ब्रह्म मुहूर्त में चार बजे गोरखनाथ मंदिर में नाथपंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार शिवावतार महायोगी गोरखनाथ को विधि-विधान से आस्था की पवित्र […]

Read More
Purvanchal

छि..छिः इतना घिनौना कार्य कैसे कर सकता है कोई पिता, गिरफ्तार

देवरिया ज़िले की इस घटना के बाद अब आप भी हो जाओगे सजग अफसोसजनकः गोंद में खिलाने वाला पिता कैसे बन सकता है इतना बड़ा हवशी गोरखपुर। यदि आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो यह ख़बर ज़रूर शेयर करें। यह ख़बर सुनकर आप दंग रह जाएँगे। एक पिता अपनी ही बेटी के साथ […]

Read More