बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। गुरुवार को चिनहट के अयोध्या रोड पर सेमरा स्थित प्रज्ञा बालिका इंटर कॉलेज में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस मनाया गया।
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ बच्चों ने अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का आशीर्वाद लिया।
हर साल यह दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन व निर्देशक विद्यालय प्रधानाचार्य सत्या श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर आमंत्रित मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधिका सत्या श्रीवास्तव, प्रज्ञा श्रीवास्तव, प्रशांत मिश्रा, अध्यापिकाएं अम्रिता सहित कई अध्यापक एवं अध्यापिकाएं मौजूद रहीं।
इस मौके पर विद्यालय की प्रिंसिपल प्रज्ञा श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सर्वप्रथम शिव स्तुति नृत्य, गुरु भक्ति सुस्वागतम, कृष्ण अर्जुन नाटक, समूह गान, गिद्दा, आदि ने सभी दर्शकों का दिल जीत कर मंत्र मुक्त कर दिया।
इसके अलावा बच्चों को अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान आने के लिए प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। अंत में विद्यालय प्रबंधक सत्या श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि यदि कोई डॉक्टर, इंजीनियर, वकील अपना कार्य ठीक प्रकार से नहीं करता तो उसका प्रभाव सिर्फ कुछ सीमित लोगों पर पड़ता है, परंतु एक शिक्षक अपना काम ठीक से नहीं करता तो सोचो उसका प्रभाव न जाने कितने परिवार समाज व देश की आने वाली पीढ़ी पर पड़ सकता है। उन्होंने अपने संबोधन में एक शिक्षक की महत्वता को बताया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त स्टाफ व कर्मचारियों का दिल से धन्यवाद किया।