कहीं चिकन, कहीं मटन-मछली, भारत के इन पांच मंदिरों में मिलता है मांसाहारी प्रसाद

रंजन कुमार सिंह

एक तरफ जहां हिंदू धर्म में मांस और शराब को अपवित्र माना जाता है. दूसरी ओर, कुछ हिंदू मंदिरों में यही मांस और शराब प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है और भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में वितरित भी किया जाता है. भारत में ऐसे कई मंदिर हैं जहां प्रसाद के रूप में मटन, चिकन और मछली बांटी जाती है.

कालीघाट मंदिर पश्चिम बंगाल

कालीघाट मंदिर कोलकाता में स्थित है. इस मंदिर में भक्तों द्वारा देवी काली को प्रसाद के रूप में बकरे चढ़ाए जाते हैं. बकरे की बलि देने के बाद उसका मांस भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है. मान्यता है कि बकरे का प्रसाद खाने से भक्तों पर मां काली की कृपा बनी रहती है.

कोलकाता का दक्षिणेश्वर काली मंदिर

कोलकाता का दक्षिणेश्वर काली मंदिर पूरे देश में प्रसिद्ध है. हर साल यहां हजारों भक्त देवी मां के दर्शन के लिए आते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण 1854 में रानी रासमणि ने करवाया था. कुछ लोग कहते हैं कि एक समय स्वामी रामकृष्ण दक्षिणेश्वर काली मंदिर के मुख्य पुजारी हुआ करते थे. इस मंदिर में भक्तों को प्रसाद के रूप में मछली दी जाती है.

कामाख्या देवी मंदिर असम

कामाख्या मंदिर असम की राजधानी दिसपुर के पास गुवाहाटी से 8 किमी दूर कामाख्या में है. इस मंदिर को 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है. मान्यता है कि यहां माता सती की योनि गिरी थी. यह मंदिर दुनिया भर में तंत्र विद्या के केंद्र के रूप में भी जाना जाता है. यहां भक्तों द्वारा देवी को मांस और मछली का भोग लगाया जाता है. भक्तों का मानना है कि मांस और मछली चढ़ाने से देवी प्रसन्न होती हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. भोग लगाने के बाद इसे प्रसाद के रूप में भक्तों के बीच वितरित किया जाता है.

तमिलनाडु मुनियांदी स्वामी मंदिर

मुनियांदी स्वामी मंदिर तमिलनाडु के मदुरै में स्थित है. यह मंदिर भगवान मुनियांदी को समर्पित है. सबसे खास बात यह है कि इस वार्षिक मेले में हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं और यह प्रसाद सभी भक्तों को मंदिर ट्रस्ट की ओर से दिया जाता है. पुजारियों का मानना है कि ऐसा करने से मुनियांदी देवता साल भर अपने भक्तों पर आशीर्वाद बनाए रखते हैं. यहां हर साल तीन दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में बिरयानी और चिकन दिया जाता है.

गोरखपुर तरकुलहा देवी मंदिर

गोरखपुर स्थित तरकुलहा देवी मंदिर का इतिहास स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ा है. ऐसा कहा जाता है कि यह एरिया पहले घना जंगल हुआ करता था. उस समय राजा बाबू बंधू सिंह ताड़ के पेड़ के नीचे देवी की पिंडी रखकर उनकी पूजा करते थे. जब भी वह किसी अंग्रेज को मंदिर के आसपास देखता तो अपना सिर काटकर देवी के चरणों में चढ़ा देता था. लेकिन देश की आजादी के बाद देवी को बकरे की बलि दी जाने लगी. तभी से इस मंदिर में भक्तों को प्रसाद के रूप में मटन दिया जाता है.

National

झारखण्ड: बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में 6 लोगों को ED का समन, आज से पूछताछ शुरू

अल्ताफ के फोन में सौ से ज्यादा बांग्लादेशी लड़कियों के नंबर मिले कोलकाता के रहने वाले कई लोगों के अवैध ठिकानों पर हो सकती है दबिश नया लुक ब्यूरो रांची। ईडी ने बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में छह लोगों को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। सभी को सोमवार से अलग–अलग तारीख पर रांची […]

Read More
National

समाज का आईना होता है पत्रकार, राष्ट्रीय प्रेस दिवस आज

हर साल 16 नवम्बर को मनाया जाता है यह दिन आजादी की लड़ाई से ही पहचान में आई थी देश की पत्रकारिता राजेंद्र गुप्ता जयपुर। भारत में आजादी से लेकर अब तक प्रेस की अहम भूमिका रही है। भारत में अंग्रेजों के राज के दौरान क्रांतिकारियों का सबसे बड़ा हथियार प्रेस ही रहा। भारत की […]

Read More
National

यहां तो सब नकली…नकली है… चुनावी जीत के लिए देश का डेमोग्राफी बदलने के बड़े कुचक्र का पर्दाफाश

नकली आधार कार्ड से जुड़े ऑपरेशन का पर्दाफाश नकली आधार कार्ड, जाली पासपोर्ट, अचल संपत्ति के दस्तावेज और नकदी जब्त रंजन कुमार सिंह रांची। अंदर ही अंदर कुछ तो हो रहा है, जिसे हम परख नहीं पा रहे हैं। 𝐂𝐁𝐈, 𝐄𝐃 और 𝐈𝐁 पिछले तीन बरसों से लगे हुए इस खतरनाक पौधे की जड़ को […]

Read More