नया लुक संवाददाता
बढ़नी। विभिन्न समाजसेवी, शैक्षणिक ,व खेलकूद आदि संगठनों से जुड़े स्वतंत्र पत्रकार व जेएसआई स्कूल पचपेड़वा ,बलरामपुर के फाउंडर प्रबन्धक सग़ीर ए खाकसार को “नेशनल अवार्ड फॉर सोशल एक्सेलेंस 2024 ,चेंज मेकर अवार्ड से नवाज़ा गया है। रविवार को देर शाम राजधानी लखनऊ के एक होटल में आयोजित एक भव्य समारोह में उन्हें यह पुरस्कार एएमपी द्वारा प्रदान किया गया। एएमपी शिक्षा,रोज़गार व सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाली देश की एक अग्रणी गैर सरकारी संस्था है।
खाकसार फिलवक्त शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था तालीमी बेदारी यूपी के अध्यक्ष जागृति स्पोर्टिंग क्लब,के सह संयोजक ,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सिद्धार्थनगर के उपाध्यक्ष व जिला ओलंपिक संघ सिद्धार्थनगर के उपाध्यक्ष हैं।इसके अलावा महिलाओं के उत्थान के लिए काम करने वाली संस्था वीमेन पावर फाउंडेशन सिद्धार्थनगर के को ऑर्डिनेटर भी हैं। उन्हें जुबली पोस्ट मीडिया समूह द्वारा श्रेष्ठ संवाददाता डिजीटल का भी पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है। फिलवक्त स्वतंत्र पत्रकार के रूप में सक्रिय सग़ीर ए ख़ाकसार ने करीब ढाई दशक पहले पत्रकारिता की शुरुआत नेशनल हेराल्ड ग्रुप के नवजीवन अखबार से की थी।जिसकी स्थापना जवाहर लाल नेहरू व नामकरण महात्मा गांधी ने किया था।वो फिलवक्त इण्डो नेपाल पोस्ट नाम से एक वेबपोर्टल का भी संचालन कर रहे हैं।
आकाशवाणी व दूरदर्शन पर बतौर वार्ताकार आमंत्रित किये जाते हैं। देश के राष्ट्रीय समाचार पत्रों व पत्रिकाओं में समसामयिक विषयों पर उनके लेख प्रायः प्रकाशित होते रहते हैं। इस अवसर पर ए एम पी दिल्ली के हेड फारुक सिद्दीकी,डा वली उल्लाह सिद्दीकी,पूर्व आई ए एस अनीस अंसारी,पूर्व आई ए एस ज़ोहरा चटर्जी , मिर्ज़ा मोईन बेग, सय्यद शोएब, सय्यद अबरार,रिज़वान अंसारी ,डा सबा यूनुस,प्रो सुफियान बेग, शाहिद कामरान, शाहीन अंसारी आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।