स्त्री-पुरुष से बाहर कुछ और लोग हैं, उनकी समस्या पर बोलें, तब बदलेगा समाज

  • मंथन फाउंडेशन के अंतर्गत साहित्य अकादमी दिल्ली में जेंडर इक्वालिटी संगोष्ठी का हुआ आयोजन
  • समाज में स्त्रियों के भीतर की पितृसत्ता को निकलना अधिक कठिन है, मां एक पीढी में बदलाव ला सकती है

नया लुक संवाददाता

नई दिल्ली। साहित्य से समाज नहीं वरन् समाज से साहित्य है…और इसलिए साहित्य की चर्चा के साथ साथ समाज की चर्चा जरूरी है। इस सोच के साथ इस संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें”एक मुट्ठी आसमां” के नाम से पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन (POWER GRID CORPORATION) की चीफ जनरल मैनेजर और हिन्दी की विख्यात लेखिका प्रत्यक्षा, नेशनल प्रेसिडेंट मीडिया एंड कम्युनिकेशन WICCI विनीता भाटिया और मंथन फाउंडेशन की संस्थापिका सरिता निर्झरा हिस्सा बनीं, जिसमें कॉरपोरेट में लीडरशिप में स्त्रियों की भूमिका पर चर्चा हुई।

इसी संगोष्ठी में “हम तुम और सब” सत्र में स्त्रियों के खिलाफ होने वाले हिंसा, और जेंडर के विस्तार पर बात हुई। इस विषय पर दिल्ली यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर ताराशंकर ने कहा कि कड़े कानून से हिंसा नहीं रुकेगी क्योंकि हिंसा सोची समझी मानसिक स्थिति का हिस्सा है। वहीं वाणी प्रकाशन की सीईओ अदिति माहेश्वरी ने कहा कि जेंडर एक वृहद विषय है और अभी तो हम जेंडर इक्वालिटी में केवल स्त्री-पुरुष पर ही रुके है। क्वियर समाज की समस्याओं पर हम अभी पहुंचे ही नहीं है जिसकी तरफ जाना जरूरी है।

तीसरे और आखिरी सत्र में समाज और साहित्य की चर्चा में नवीन चौधरी ने कहा कि पुरुष और महिला की बराबरी ह्यूमन के तौर पर है और बराबरी की समझ घर के परिवेश से शुरू होती है। पुरुष के भीतर सीमा का भान घर का परिवेश देता है। इसी सत्र में डॉ सुनीता ने कहा कि समाज में स्त्रियों के भीतर की पितृसत्ता को निकलना अधिक कठिन है क्योंकि मां एक पीढी मे बदलाव ला सकती है। इस संगोष्ठी में विनीता अस्थाना, डॉ सुनीता सहित नवीन चौधरी और बासब चंदना ने शिरकत की। इस संगोष्ठी में कलामंथन मंच के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

स्त्री-पुरुष और किन्नर समाज के समान हक पर कला-मंथन ने की चर्चा

Litreture

यदि आप साहित्य प्रेमी है तो यह आपके लिए भी जानना है बहुत जरूरी

लोरी के रूप में मां के मुंह से उपजा बाल साहित्य साहित्य अकादेमी दिल्ली का आयोजन अब नजरंदाज हो रहा है बाल साहित्य नया लुक संवाददाता लखनऊ। साहित्य अकादेमी दिल्ली के दो दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन हिंदी संस्थान के निराला सभागार में चले बाल साहिती के सत्रों में संगोष्ठी, काव्य समारोह के संग पुरस्कृत […]

Read More
Litreture

कवियत्री अर्चना सिंह को मिला हिंदी काव्य रत्न सम्मान

महराजगंज। जिले की प्रसिद्ध कवियत्री अर्चना सिंह को नेपाल के लुंबिनी में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है। नेपाल की प्रसिद्ध संस्था ‘शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल’ द्वारा भाषा तथा साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले रचनाकारों को एक ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से आज सम्मानित किया गया है। […]

Read More
Litreture

अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस आज: युवाओं के सपनों को उड़ान देने का दिन

राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद 12 अगस्त, 2024 को विश्व स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। यह दिन दुनिया भर में कुछ युवाओं द्वारा अनुभव की जाने वाली समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए समर्पित है। यह एक ऐसी पहल है जो बच्चों को महत्व देती है और आज […]

Read More