एक और चौंकाने वाली खबरः आईजी जेल का बाबुओं को निलंबित किया जाना अवैध!

  • निलंबन और ड्यूटी लगाने का आईजी को नहीं अधिकार
  • नए जेल मैनुअल में आईजी का कोई पद ही सृजित नहीं

राकेश यादव, वरिष्ठ पत्रकार

लखनऊ। जेल मैनुअल में महानिरीक्षक जेल (आईजी ) को ट्रांसफर, निलंबन और अस्थाई ड्यूटी लगाने का कोई अधिकार ही प्राप्त नहीं है। हकीकत यह है कि मैनुअल में आईजी जेल का कोई पद ही सृजित नहीं है। यह अधिकार महानिदेशक कारागार को दिया गया है। बगैर अधिकार के निलंबन, ट्रांसफर और अधिकारियों और कर्मियों की अन्यत्र ड्यूटी लगाना ही पूरी तरह से अवैध है। शासन इस मामले में आईजी जेल द्वारा की गई कार्यवाही का संज्ञान लेकर इसकी जांच कराकर आईजी जेल के खिलाफ कोई कार्यवाही करेगा। यह सवाल विभागीय अधिकारियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसको लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

मिली जानकारी में नए जेल मैनुअल में कारागार विभाग के पदों का सृजन किया गया है। विभाग का मुखिया प्रमुख सचिव/ महानिदेशक कारागार बनाया गया है। इसके अलावा अपर महानिरीक्षक कारागार और अपर महानिरीक्षक कारागार (प्रशासन), उपमहानिरीक्षक मुख्यालय, वरिष्ठ अधीक्षक और अधीक्षक मुख्यालय के पद सृजित किए गए है। इसमें महानिरीक्षक कारागार कोई पद ही सृजित नहीं किया गया है।

सूत्रों का कहना है कि नए जेल मैनुअल में विभाग के अधिकारियों, कर्मियों का ट्रांसफर, निलंबन और अस्थाई ड्यूटी लगाने का अधिकार महानिदेशक कारागार को दिया गया है। शासन ने आईजी जेल को तैनात तो किया है लेकिन विभागीय कर्मियों के ट्रांसफर, निलंबन और ड्यूटी लगाने का अधिकार नहीं दिया है। सूत्रों के मुताबिक वर्तमान समय में महानिदेशक कारागार का प्रभार किसी भी अधिकारी के पास नहीं है। ऐसे में कार्यवाही और ड्यूटी लगाये जाने पर सवाल खड़े हो गए हैं। मामला अनुशासन से जुड़ा होने की वजह से विभागीय अधिकारी और कर्मचारी इसका विरोध करने का साहस नहीं उठा पा रहे है। कयास तो यह भी लगाए जा रहे हैं कि आईजी जेल की कृत कार्यवाही के विरोध में यदि दंडित किए गए अधिकारी और कर्मी न्यायालय की शरण में चले गए तो कार्यवाही धरी की धरी रह जाएगी और दंडित अधिकारियों को राहत भी मिल जाएगी।

ड्यूटी पर लगाए गए अफसर नहीं हटाए गए!

आईजी जेल ने अपने कार्यकाल के दौरान जेल मुख्यालय के दो बाबुओं को निलंबित किया। इसके अलावा करीब आधा दर्जन अधिकारियों की विशेष ड्यूटी पर लगाया है। इसमें गाजियाबाद के जेलर और डिप्टी जेलर को जौनपुर और कासगंज में तीन माह के लिए विशेष ड्यूटी पर लगाया। इसके साथ ही बाराबंकी के जेलर को गाजियाबाद, गाजियाबाद के जेलर को नोएडा और नोएडा के जेलर को बाराबंकी जेल पर तीन माह के लिए विशेष ड्यूटी पर लगाया। इस अधिकारियों को तीन माह पूरा होने के बाद आज तक हटाया नहीं गया है। इस संबंध में जब आईजी जेल पीवी रामा शास्त्री से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन ही नहीं उठा।

Raj Dharm UP

उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 24 से 26 जनवरी, 2025 तक होंगे विविध कार्यक्रम

कार्यक्रम की थीम ‘विकास व विरासत: प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश’ प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल के चयन की कार्यवाही यथाशीघ्र करायी जाये पूर्ण अभियान में युवाओं को उद्यम लगाने के लिए ब्याजमुक्त ऋण दिये जाने की व्यवस्था लखनऊ । मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में ‘उत्तर प्रदेश दिवस: 2025’ की तैयारियों की समीक्षा के […]

Read More
Raj Dharm UP

विकास के आयामों को बंद करती थीं पिछली सरकारें, डबल इंजन सरकार कर रही नव सृजन : योगी

नए साल में नई गति से विकास पथ पर आगे बढ़ेगा उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री 1533 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया  : CM गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारें जहां विकास के आयामों, उद्योगों, कारखानों को बंद करने और उन्हें बेचने में लगी रहती थीं, वहीं भाजपा […]

Read More
Raj Dharm UP

भ्रष्टाचार के आरोप में हटाए अयोध्या मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य

जीरो टालरेंस की नीति को अपनाते हुए डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने की कार्रवाई चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक से किया गया संबद्ध संविदा पर तैनात लिपिक की मौत के मामले की भी होगी जाँच लिपिक के परिवार ने प्रधानाचार्य पर प्रताड़ना के लगाए हैं आरोप लखनऊ। भ्रष्टाचार के आरोप में अयोध्या के राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य […]

Read More