आने वाले दिनों में यूपी खेल और खेल उद्यम का हब बनेगाः डॉ. अग्निहोत्री

  • नई शिक्षा नीति में स्पोर्ट्स को महत्व, राज्य सूचना आयुक्त ने किया उद्घाटन
  • खेल जगत समृद्ध हुआ तो आने वाली पीढ़ी हो जाएगी मजबूतः डॉ. दिलीप

नया लुक संवाददाता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार खेलों पर ध्यान दे रही है। खेल उद्यमों पर भी नजर है। आने वाले दिनों में यूपी खेल एवं खेल उद्मम का एक बड़ा हब बनेगा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी समेत सूबे के सभी यूपीएसआईडीसी कार्यक्रमों में खेल उद्यमियों को एडजस्ट किया जा रहा है। अब मेरठ की खेल सामग्री पूरी दुनिया में अपनी हनक दिखाएगी। उक्त बातें  राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने चौक स्टेडियम में चैंपियन ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन अवसर पर कहीं। स्टेडियम के कोच राहुल गुप्ता ने राज्य सूचना आयुक्त का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि इस तरह का भव्य आयोजन पहली बार चौक स्टेडियम मे किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में चार टीमें चौक स्टेडियम से और चार टीमे केडी सिंह बाबू स्टेडियम से बनाकर खेली जा रही है।

राज्य सूचना आयुक्त ने कहा कि नई शिक्षा नीति में खेल को प्राथमिकता दी गई है। स्पोर्ट्स को साईंस, कॉमर्स, आर्ट आदि की श्रेणी में शामिल किया गया है। गांवों में खेल मैदान, ओपन जिम,स्टेडियम, मिनी स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। मेरठ की मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण उल्लेखनीय है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उत्तर प्रदेश खेल उद्यम का हब बनेगा। खेल संस्कृति विकसित हो रही है। फिट इंडिया अभियान, खेलो इंडिया अभियान और सांसद खेल स्पर्धा परस्पर पूरक है। इन सबके माध्यम से खेल जगत को समृद्ध किया जा रहा है।

चैंपियन कप क्रिकेट प्रतियोगिता मे के ड़ी. सिँह. फैलकन व चौक चैंपियन के बीच 20 /20 ओवर का मैच खेला गया जिसमे के ड़ी सिँह फ़ैलकन ने सभी विकेट खोकर 13 ओवर तीन गेंद मे 57 रन बनाये आयुष्मान ने सर्वाधिक 28 रन बनाये चौक चैंपियन से विवेक दो विकेट चन्दन तीन प्रिया तीन विकेट लिए जवाब मे चौक स्टेडियम की टीम ने छह विकेट खोकर इस मैच को जीत लिया। जिसमें 19 रन ऋषि व सोयेव 15 रन बनाये। के ड़ी सिँह फल्कन की ओर से अमन दीप दो विकेट और आदित्य ने तीन विकेट प्राप्त किये। इस अवसर पर अन्नू मिश्रा, अरविन्द कुशवाहा व आयोजक राहुल कुमार व आसिफ रजा खान मौजूद रहे।

Sports

ऑनलाइन लूडो जान-माल दोनों के लिये खतरनाक

अजय कुमार 12 दिसंबर 2024 लखनऊ में 18 वर्षीय छात्र अनुज ने ऑनलाइन गेम लूडो में बीस हजार रुपये हारने के बाद आत्महत्या कर ली।कमरे में उसका शव पंखे से लटका मिला। 09 अक्टूबर 2024 को यूपी के हाथरस में पिता सुखबीर सिंह द्वारा बेटे आकाश को ऑनलाइन गेम खेलने से मना करने पर नाराज […]

Read More
Sports

रिजवान और सलमान की जुगलबंदी से दक्षिण अफ्रीका पस्त,पाक छह विकेट से जीता

कराची। मोहम्मद रिजवान 122 नाबाद और आगा सलमान 134 के बीच तीसरे विकेट के लिये 260 रनों की रिकार्ड साझीदारी की बदौलत पाकिस्तान ने त्रिकोणीय श्रृखंला के एक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 352 रन बनाये […]

Read More
Sports

चैंपियंस ट्राफी से पहले भारत ने किया इंग्लैंड का सफाया

अहमदाबाद। शुबमन गिल 112 और श्रेयस अय्यर 78  की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के कातिलाना अंदाज की बदौलत भारत ने बुधवार को यहां श्रृखंला के तीसरे और अंतिम एक दिवसीय मैच में इंग्लैंड को 142 रन से रौंद कर 19 फरवरी से शुरु होने वाली चैंपियंस ट्राफी के लिये अपने मजबूत इरादों का इजहार […]

Read More