Headline

बदहाल हो रही व्यवस्थाः सूबे की जेलों में चार दिन में तीन बंदियों की मौत

  • जेलों में नहीं थम रहा बंदियों की मौत का सिलसिला
  • दो माह में करीब एक दर्जन से अधिक बंदियों की मौत

राकेश  यादव

लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते चार दिन में तीन बंदियों की मौत हो गई। राजधानी लखनऊ जिला जेल, बरेली और महोबा जिला जेल में एक एक बंदी की मौत हो गई। दो माह के अंतराल में करीब एक दर्जन से अधिक बंदियों की जेलों में मौत हो चुकी है। बंदियों के लगातार मौतों ने कारागार मुख्यालय की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी की जिला जेल में एक विचाराधीन बंदी शानू सिंह (27) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कैंट थाना के इब्राहिमपुर नीलमथा निवासी शानू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक बंदी की मां का आरोप लगाया है कि जेल प्रशासन के उपचार में लापरवाही की वजह से मेरे बेटे की मौत हो गई। उधर जेल प्रशासन का कहना है कि बंदी की मौत हार्ट अटैक से हुई।

दूसरी घटना महोबा जिला जेल में हुई। जेल में बंद कैदी हृदेश उर्फ मोनू की भी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही कैदी के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने जेल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने मौत की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक कैदी मोनू मध्य प्रदेश का रहने वाला था। परिजनों का आरोप है कि समय रहते उचित इलाज मिलने से मोनू की जिंदगी बच जाती।

उधर बरेली जेल में बंद सिरौली थाना क्षेत्र का रहने वाले श्यामवीर (34) ने बीते शनिवार को आत्महत्या कर ली। बंदी श्यामवीर की पत्नी पुष्पा ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए काम न करने के एवज में मशक्कत के दो हजार रुपये मांग रहे थे। जिसके चलते पिटाई की जाती थी। उसी से परेशान होकर उसने सुसाइड किया है। जेलर ने बताया कि परिजनों के आरोपों की जांच की जाएगी। जेलों में लगातार हो रही मौतों ने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अवैध वसूली के संबंध में अधिकारियों ने कोई भी टिप्पणी करने से साफ मना कर दिया।

Raj Dharm UP

आईजी जेल ने बढ़ाई जेल अफसरों की कमाई! भ्रष्टाचार रोकने का जारी फरमान बना वसूली का जरिया

सुरक्षा छोड़ अफसर जूझ रहे बंदियों को अल्फाबेटिकल करने में बंदियों से होने वाली आमदनी को दो से तीन गुना बढ़ा दिया राकेश यादव लखनऊ। तू डाल डाल, तो मैं पात पात… यह कहावत प्रदेश के जेल अफसरों पर एक दम फिट बैठती है। भ्रष्टाचार रोकने के लिए जारी किए गए फरमान ने अफसरों की […]

Read More
Raj Dharm UP

12 जेल अधीक्षकों के निलंबन का मामला: नए प्रमुख सचिव करेंगे दोषी अधीक्षकों पर कार्यवाही!

गोपनीय जांच के बाद गृह सचिव की थी संस्तुति शासन-मुख्यालय ने दबा रखी अधीक्षकों के निलंबन की फाइल राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश के नौकरशाह मुख्यमंत्री के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं। उच्च स्तर के निर्देश पर गृह सचिव ने करीब एक दर्जन जेलों की गोपनीय जांच कराई। जांच में अनियमिताओं के लिए दोषी पाए […]

Read More
Raj Dharm UP

एक सप्ताह में दर्जन भर घटनाएं, फिर भी पुलिस का बड़ा दावा – “कंट्रोल में है अपराध”

पिछले सात दिनों में कहीं पर हत्या, लूट तो कहीं पर हुई जालसाजी पुलिस और उसके आलाधिकारी बता रहे – “ऑल इस वेल” ए अहमद सौदागर लखनऊ। प्रदेश सरकार और पुलिस महकमा कानून-व्यवस्था को लेकर सब कुछ कंट्रोल में होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन उनके यहां दर्ज आंकड़े ही उन्हें झुठला रहे हैं। […]

Read More