बदहाल हो रही व्यवस्थाः सूबे की जेलों में चार दिन में तीन बंदियों की मौत

  • जेलों में नहीं थम रहा बंदियों की मौत का सिलसिला
  • दो माह में करीब एक दर्जन से अधिक बंदियों की मौत

राकेश  यादव

लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते चार दिन में तीन बंदियों की मौत हो गई। राजधानी लखनऊ जिला जेल, बरेली और महोबा जिला जेल में एक एक बंदी की मौत हो गई। दो माह के अंतराल में करीब एक दर्जन से अधिक बंदियों की जेलों में मौत हो चुकी है। बंदियों के लगातार मौतों ने कारागार मुख्यालय की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी की जिला जेल में एक विचाराधीन बंदी शानू सिंह (27) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कैंट थाना के इब्राहिमपुर नीलमथा निवासी शानू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक बंदी की मां का आरोप लगाया है कि जेल प्रशासन के उपचार में लापरवाही की वजह से मेरे बेटे की मौत हो गई। उधर जेल प्रशासन का कहना है कि बंदी की मौत हार्ट अटैक से हुई।

दूसरी घटना महोबा जिला जेल में हुई। जेल में बंद कैदी हृदेश उर्फ मोनू की भी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही कैदी के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने जेल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने मौत की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक कैदी मोनू मध्य प्रदेश का रहने वाला था। परिजनों का आरोप है कि समय रहते उचित इलाज मिलने से मोनू की जिंदगी बच जाती।

उधर बरेली जेल में बंद सिरौली थाना क्षेत्र का रहने वाले श्यामवीर (34) ने बीते शनिवार को आत्महत्या कर ली। बंदी श्यामवीर की पत्नी पुष्पा ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए काम न करने के एवज में मशक्कत के दो हजार रुपये मांग रहे थे। जिसके चलते पिटाई की जाती थी। उसी से परेशान होकर उसने सुसाइड किया है। जेलर ने बताया कि परिजनों के आरोपों की जांच की जाएगी। जेलों में लगातार हो रही मौतों ने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अवैध वसूली के संबंध में अधिकारियों ने कोई भी टिप्पणी करने से साफ मना कर दिया।

Raj Dharm UP

CM योगी ने अपने बयानों से सनातन को किया एकजुट

विपक्ष को दिखाया आईना, कांग्रेस और सपा को धो डाला आमजन के दिल में और मजबूत हुई योगी की छवि 2024 में सर्वाधिक चर्चा में रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान, प्रदेश-देश व दुनिया में जबर्दस्त चर्चा लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2024 में काफी जबर्दस्त बयान दिए। इन बयानों से एक तरफ विपक्ष को […]

Read More
Raj Dharm UP

चार हजार से अधिक संस्थाओं को हुआ भूमि आवंटन

31 तक पूर्ण होगा महाकुम्भ के लिए शेष संस्थाओं का भूमि आवंटन अखाड़ों, महामंडलेश्वर, खालसा, दांडीवाड़ा को भूमि आवंटन पूरा आचार्यवाड़ा, खाकचौक समेत अन्य संस्थाओं को भी मिली भूमि प्रयागवाल और नई संस्थाओं को आवंटन 31 तक होगा पूर्ण आठ हजार से 10 हजार संस्थाओं के आने की है संभावना महाकु्म्भ नगर । सनातन आस्था […]

Read More
Raj Dharm UP

महाकुम्भ में अग्नि जनित घटनाओं के खिलाफ AWT बनेगा सुरक्षा कवच

महाकुम्भ में एडवांस्ड फीचर्स युक्त चार आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर (AWT) का होगा मेला क्षेत्र में प्रयोग मेला क्षेत्र में अग्नि जनित घटनाओं की रोकथाम के साथ ही दमकलकर्मियों के जीवन रक्षण में भी होगा मददगार वीडियो तथा थर्मल इमेजिनिंग सिस्टम समेत कई आधुनिक फीचर्स से लैस है महाकुम्भ में प्रयुक्त होने वाला AWT महाकुम्भनगर । […]

Read More