झारखण्ड: वोटिंग से एक दिन पहले ED की बड़ी कार्रवाई

  • रोहिंग्या घुसपैठ को लेकर रांची समेत दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापामारी
  • कल ही विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड में होनी है वोटिंग, पाकुड़ में सर्वाधिक घुसपैठ की आशंका 

नया लुक ब्यूरो

रांची। झारखण्ड में बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में प्रवर्तन निदेशालय ED की टीम राँची समेत कई ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। मंगलवार की सुबह झारखण्ड की राजधानी राँची सहित पाकुड़ और पश्चिम बंगाल में कुल 17 ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। राँची में ईडी की टीम ने बरियातू स्थित होटल स्काई लाइन,आश्वी डायग्नोसिस समेत छह ठिकाने पर छापामारी कर रही है।

गौरतलब है कि बीते 16 सितम्बर को ईडी ने झारखण्ड में बांग्लादेशी महिलाओं की तस्करी और संदिग्ध घुसपैठ के मामले की जांच के लिए मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था।ईडी का आरोप है कि इसके जरिए ब्लैक मनी बनाई गई। ईडी ने इस सिलसिले में पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया है। यह केस झारखण्ड पुलिस की ओर से जून में राँची के बरियातू पुलिस थाने में दर्ज एक प्राथमिकी पर आधारित है। पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर यह प्राथमिकी दर्ज की थी, जो काम की तलाश में दलालों की मदद से बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ कर आई थी।

इसमें पांच से छह महिलाओं को आरोपी के तौर पर नामजद किया गया था। इन महिलाओं को बरियातू इलाके में एक रिसॉर्ट से छापा मार कर गिरफ्तार किया गया था। प्राथमिकी में शिकायतकर्ता महिला के हवाले से कहा गया है कि उन्हें ब्यूटी सैलून में नौकरी दिलाने का वादा करके वेश्यावृत्ति के लिए बांग्लादेश से भारत लाया गया था।

FIR के अनुसार, बांग्लादेश की रहने वाली लगभग 21 साल की युवती को एक अन्य लड़की की मदद से कोलकाता लाया गया था। 31 मई की आधी रात को निजी एजेंटों की मिलीभगत से युवती को जंगल के रस्ते से अवैध रूप से बांग्लादेश सीमा पार कराई गई थी। इसके अलावा, मामला उन एजेंटों की मदद से बांग्लादेशी नागरिकों की भारत में अवैध घुसपैठ से संबंधित है जो घुसपैठियों को भारतीय नागरिकता दिलाने के लिए फर्जी दस्तावेज उपलब्ध करा रहे हैं।

ED ने अनुसार, कई व्यक्ति अवैध घुसपैठ, फर्जी पहचान प्रमाण बनाने से संबंधित ग़ैर कानूनी गतिविधियों में शामिल हैं। ऐसे में बांग्लादेश से भारत में ऐसे व्यक्तियों की अवैध घुसपैठ और ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले एजेंटों के संबंध में जांच करना जरूरी है, जिनका उद्देश्य ब्लैक मनी बनाना और अन्य आपराधिक गतिविधियां करना है। इसके लिए एक व्यापक जांच जरूरी है। राँची के अलावा झारखण्ड के पाकुड में भी ईडी छापामारी कर रही है।

National

स्मृति शेष: नहाय-खाय से शुरू हुई छठ, लेकिन चली गईं भोजपुरी कोकिला शारदा सिन्हा

देह की मुक्ति, लेकिन कल से बजेंगे उनके ही छठ के गीत राजधानी स्थित एम्स अस्पताल में ली उन्होंने अंतिम सांस संजय तिवारी हिंदी गायिका स्व. लता मंगेशकर की तरह उन्हें भोजपुरी गीतों के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने न केवल भोजपुरी को दुनिया में स्थापित करने में योगदान दिया, बल्कि देश की सीमा के […]

Read More
National

दिलचस्प होती जंगः झारखंड में सीएम की पत्नी के खिलाफ बीजेपी की मुनिया देवी मैदान में

नया लुक ब्यूरो रांची। कुशवाहा समाज से संबंध रखने वाली मुनिया देवी को भाजपा ने गांडेय विधानसभा सीट से झामुमो के खिलाफ उम्मीदवार बनाया है। मुनिया देवी ने इसके लिए शीर्ष एवं प्रदेश नेतृत्व का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद जताया है। अभी इस सीट से झामुमो की कल्पना सोरेन विधायक हैं। पूरी संभावना है कि झामुमो […]

Read More
National

मुंबई: NCP नेता की गोली मारकर हत्या, हड़कंप

ताबड़तोड़ फायरिंग में तीन गोलियां सीने में धंसी इलाके में हड़कंप, पुलिस मौके पर ए अहमद सौदागर लखनऊ। पुलिस अफसरों के लाख दावों के बावजूद देश व प्रदेश संगीन वारदात होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। महाराष्ट्र राज्य के मुंबई में शनिवार रात असलहों से लैस बदमाशों ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के ऊपर […]

Read More