- खंगाल रही आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज
- पुलिस ने पहले बताया बीमारी से मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली पोल
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। चिनहट क्षेत्र स्थित कठौता झील के पास सड़क किनारे इंदिरा नगर निवासी फरीद अनवर की बेरहमी से हत्या करने वाले हत्यारों की तलाश में सरगर्मी से जुट गई है। जानकारों की मानें तो 24 घंटे से चल रही तहकीकात में पुलिस ने करीबियों से इलाके के कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कातिलों की खोज में पुलिस ने घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। हालांकि पुलिस को अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल पाया है।
एसीपी पूर्वी के मुताबिक हत्यारों की गर्दन तक पहुंचने के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के अलावा कई बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि जल्द ही कातिल सलाखों के पीछे होंगे। चिनहट में प्लाट नंबर 30 फूल बाग कालोनी इंदिरा नगर निवासी 43 वर्षीय फरीद अनवर की बेरहमी से हुई हत्या की पड़ताल में जुटी पुलिस ने कठौता झील से लेकर चिनहट तिराहे तक की छानबीन में कई लोगों से बातचीत की और उनका ब्योरा दर्ज किया। इसके साथ ही फरीद के करीबियों की अलग-अलग सूची तैयार कर उनकी गतिविधियों पर नजर डालें हुए है।
जानकार बताते हैं कि फरीद अनवर हत्याकांड मामले में पुलिस संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस मामले में एसीपी पूर्वी का कहना है कि कातिलों की खोज में पुलिस की टीमें लगाई गई हैं और साथ ही आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।
मुंह से बह रहा था खून जबान निकली थी बाहर, मंगलवार से थे लापता, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस अभी मोहित हत्याकांड, एक आरोपी को छत से कूदने और बड़ी चोरी की घटना से उभर भी नहीं पाई थी कि उसे बुधवार सुबह एक और चुनौती मिल गई। चिनहट क्षेत्र में एक करीब 43 वर्षीय व्यक्ति की गला कसकर हत्या कर दी गई। उसका शव कठौता झील के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था।
शव की पहचान प्लाट नंबर 30 फूल बाग इंदिरा नगर निवासी फरीद अनवर के रूप में हुई। वह मंगलवार दोपहर घर से लोहिया अस्पताल जाने की बात कहकर निकले थे। वहीं पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा कि मौत कैसे हुई है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
पूरे घटनाक्रम पर एक नजर…
फूल बाग कालोनी निवासी मोईद अनवर के भाई फरीद अनवर मंगलवार दोपहर करीब 12,30 बजे घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौट। तभी घरवालों ने उनकी तलाश शुरू की। सफलता न मिलने पर घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मोईद अनवर के मुताबिक बुधवार सुबह पुलिस ने सूचना देकर बताया कि चिनहट क्षेत्र स्थित कठौता झील के पास आईए। यह सुनकर मोईद अनवर घर के अन्य सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे और शव की पहचान मोईद ने अपने भाई फरीद अनवर के रूप में की।
डीसीपी पूर्वी, एसीपी पूर्वी सहित कई पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ भी की। फरीद अनवर का गला कसा हुआ था, जबान बाहर निकली हुई थी और मुंह से खून बह रहा था। इससे आशंका जताई जा रही है कि फरीद अनवर की हत्या कर शव यहां लाकर फेंक दिया गया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा कि मौत कैसे हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।