हसनगंज, विकासनगर व चिनहट के बाद अब SGPGI पुलिस ने चोरी के आरोप में लाकर युवक को दिया थर्ड डिग्री
ए. अहमद सौदागर
लखनऊ। राजधानी के दागी पुलिसकर्मी हसनगंज, विकासनगर व चिनहट के बाद एक बार फिर सुर्खियों में है। SGPGI की वृन्दावन चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने एक युवक को चोरी के आरोप में ले आई और उसके साथ क्रूरता से पेश आई तो एक बार फिर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
थर्ड डिग्री दिए जाने का मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायर वीडियो में सीतापुर निवासी रोहित तिवारी ने वायरल हुई वीडियो में आप बीती बताई है तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। रोहित मड़ियांव क्षेत्र के फैजुल्लागंज में रहता है और शटरिंग का काम करता है।
रोहित के मुताबिक बीते तेरह नवम्बर को मोबाइल चोरी के मामले में फैजुल्लागंज चौकी पर बुलाकर पुलिस ने उससे पूछताछ की और छोड़ दिया था लेकिन थोड़ी ही देर बाद पीजीआई की वृन्दावन चौकी से उसे फोन करके पूछताछ के लिये बुलाया था।
आरोप है कि वृन्दावन चौकी में मौजूद चौकी इंचार्ज विकास तिवारी के सामने दीवान आशुतोष सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों ने निर्दयता की सारी सीमाएं पार कर दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारियों ने पुलिस द्वारा दिए गए जख्म पर मरहम लगाते हुए पुलिस को लाइन का रास्ता दिखा दिया, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर पुराने जख्मों को ताजा कर दिया।