- हाईवे पर कार व टेंपो की आमने-सामने हुई टक्कर
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
ए. अहमद सौदागर
लखनऊ। सूबे में सड़क हादसे में मौत होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बिजनौर जिले के धामपुर क्षेत्र में कार व टेंपो की आमने-सामने हुई टक्कर में टेंपो में सवार दुल्हा-दुल्हन सहित सात लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में हुई मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
धामपुर थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे पर कार और टेंपो जोरदार भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि शादी के बाद दुल्हन को लेकर बारात वापस लौट रही थी, तभी ये दर्दनाक हादसा हो गया। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर सड़क हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके उपचार के निर्देश दिया है।
पलभर में सारी खुशियां मातम में बदली
बताया जा रहा है कि पूरा परिवार झारखंड से शादी करके वापस ऑटो से अपने घर बिजनौर आ रहा था। तभी बीच रास्ते में कार ने टेंपो में जबरदस्त टक्कर मार दी।। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क किनारे खाई में कार में टेंपो जा गिरी। टेंपो में सवार दूल्हा-दुल्हन और परिवार के छह सदस्यों की भी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं टेंपो ड्राइवर ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।