झांसी जेल प्रशासन ने विकलांग बंदी को भेजा तन्हाई बैरक

  • जेलर के उत्पीड़न और उगाही से जेल के बंदी त्रस्त
  • आईजी जेल को पत्र भेजकर लगाई न्याय दिलाने की गुहार

राकेश यादव

लखनऊ। झांसी जेल में घटनाओं के बाद कार्यवाही नहीं होने से जेल अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। विकलांग बंदी से पैसे की मांग पूरी नहीं होने पर जेल प्रशासन के अधिकारियों ने बंदी को तन्हाई बैरेक में निरुद्ध कर दिया है। बंदी के परिजनों ने आईजी जेल को पत्र भेजकर बंदी को तन्हाई बैरक से निकालकर जेल अस्पताल या साधारण बैरेक में वापस किए जाने की मांग की है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों झांसी जेल प्रशासन के अधिकारियों ने बंदी राव राजा गुर्जर का ललितपुर जेल पर स्थानांतरण करवा दिया था। 75 फीसद विकलांग बंदी राव राजा को ललितपुर जेल प्रशासन ने लेने से इनकार कर दिया। बंदी को झांसी जेल वापस कर दिया गया था। ललितपुर जेल से वापस आने के बाद झांसी जेल प्रशासन ने बंदी से पैसे की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर बंदी को तन्हाई बैरक में भेज दिया।

बंदी के परिजनो ने आईजी जेल समेत अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि तन्हाई बैरेक में बंदी की तबियत बिगड़ती जा रही है। बंदी की पत्नी की ओर से भेजे गए पत्र में गुहार लगाई है कि बंदी की विकलांगता और बीमारियों को देखते हुए बंदी को  वापस अस्पताल या बैरेक में भेजा जाए। जिससे बंदी का उपचार हो सके। उल्लेखनीय है कि झांसी जेल पर तैनात जेलर के उत्पीड़न और उगाही से बंदी काफी त्रस्त हैं।

बंदी त्रस्त, अफसर मीटिंग में व्यस्त

कारागार विभाग के आला अफसर जेलों की व्यवस्थाओं पर ध्यान देने के बजाए मीटिंग करने में व्यस्त है। विभाग के चाटुकार सलाहकारों की सलाह पर कराए गए दो आदेश जेल अधिकारियों के लिए मुसीबत का सबब बन गए थे। बंदियों को जेल में प्रथम अक्षर से बैरेक आवंटन और ड्यूटी में रोस्टर प्रणाली लागू किया जाना व्यावहारिक नहीं लग रहा है।

Raj Dharm UP

CM योगी ने अपने बयानों से सनातन को किया एकजुट

विपक्ष को दिखाया आईना, कांग्रेस और सपा को धो डाला आमजन के दिल में और मजबूत हुई योगी की छवि 2024 में सर्वाधिक चर्चा में रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान, प्रदेश-देश व दुनिया में जबर्दस्त चर्चा लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2024 में काफी जबर्दस्त बयान दिए। इन बयानों से एक तरफ विपक्ष को […]

Read More
Raj Dharm UP

चार हजार से अधिक संस्थाओं को हुआ भूमि आवंटन

31 तक पूर्ण होगा महाकुम्भ के लिए शेष संस्थाओं का भूमि आवंटन अखाड़ों, महामंडलेश्वर, खालसा, दांडीवाड़ा को भूमि आवंटन पूरा आचार्यवाड़ा, खाकचौक समेत अन्य संस्थाओं को भी मिली भूमि प्रयागवाल और नई संस्थाओं को आवंटन 31 तक होगा पूर्ण आठ हजार से 10 हजार संस्थाओं के आने की है संभावना महाकु्म्भ नगर । सनातन आस्था […]

Read More
Raj Dharm UP

महाकुम्भ में अग्नि जनित घटनाओं के खिलाफ AWT बनेगा सुरक्षा कवच

महाकुम्भ में एडवांस्ड फीचर्स युक्त चार आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर (AWT) का होगा मेला क्षेत्र में प्रयोग मेला क्षेत्र में अग्नि जनित घटनाओं की रोकथाम के साथ ही दमकलकर्मियों के जीवन रक्षण में भी होगा मददगार वीडियो तथा थर्मल इमेजिनिंग सिस्टम समेत कई आधुनिक फीचर्स से लैस है महाकुम्भ में प्रयुक्त होने वाला AWT महाकुम्भनगर । […]

Read More