सिंधी विद्यालय में हुई विज्ञान एवं कला-शिल्प प्रदर्शनी
लखनऊ। सिंधी विद्यालय गर्ल्स इण्टर कॉलेज रामनगर, आलमबाग में विज्ञान एवं कला-शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा एक से लेकर इंटरमीडिएट तक की अधिकतम छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी के आयोजन का उद्देश्य छात्राओं को विज्ञान, गणित, प्रौद्योगिकी, कला एवं शिल्प में अपनी स्वाभाविक जिज्ञासा, रचनात्मक अन्वेषण, प्रयोग, नवाचार एवं आविष्कारशीलता के लिए प्रोत्साहित करना, वैज्ञानिक चेतना का विकास करना एवं अपनी प्रतिभा के प्रति गर्व बोध कराना था । इसके साथ राष्ट्र के उज्जवल भविष्य के निर्माण में उनके योगदान तथा सकारात्मक भूमिका के निर्वहन का बोध कराना भी था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के निवर्तमान उपाध्यक्ष नानकचंद्र लखमानी ने विद्यालय अध्यापिकाओं को संबोधित करते हुए उन्हें विद्यार्थियों में न केवल वैज्ञानिक चेतना, प्रौद्योगिकी, कला एवं शिल्प के विकास हेतु प्रोत्साहित करने पर बल दिया, बल्कि इसके साथ साथ उनके चारित्रिक एवं नैतिक विकास हेतु भी निरंतर प्रयासरत रहने को आवश्यक बताया।
विद्यालय प्रधानाचार्या शोभा चंदवानी ने अध्यापिकाओं के मार्गदर्शन में छात्राओं द्वारा बनाए गए अत्यंत उपयोगी प्रोजेक्ट्स के लिए उन्हें बधाई देते हुए भविष्य में और अधिक परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया । प्रदर्शनी में विद्यालय अध्यक्ष सतेंद्र भवनानी, प्रबंधक परमानंद खत्री, पूर्व प्रधानाचार्य सुधाम चंदवानी, तरुण संगवानी एवं अन्य कई गणमान्यजन उपस्थित हुए ।