बांदा अधीक्षक को तोहफा देने की तैयारी!

  • छह माह पहले ही हुई थी गाजियाबाद से बांदा तैनाती
  • शासन में सेटिंग गेटिंग रखने वालों के लिए कोई नियम कानून नहीं

लखनऊ। प्रदेश के कारागार विभाग में ऊंची पहुंच और सेटिंग गेटिंग हो तो आपके लिए नियम और कानून कोई मायने नहीं रखते है। साढ़े तीन साल अलीगढ़ और करीब इतना ही समय गाजियाबाद में बिताने के बाद छह माह पहले बांदा जेल स्थानांतरित किए गए अधीक्षक को वरिष्ठ अधीक्षक वाली मुरादाबाद जेल भेजने की तैयारी है। यह मामला विभागीय अधिकारियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसको लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही है। चर्चा है कि शासन में सेटिंग गेटिंग रखने वाले अधीक्षकों की तैनाती के लिए विभाग में कोई नियम और कानून नहीं रह गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीते स्थानांतरण सत्र के दौरान बीते करीब साढ़े तीन साल से अधिक समय से गाजियाबाद में जमे अधीक्षक आलोक सिंह का तबादला बांदा जेल किया गया था। मेरठ जेल में विवादों से घिरे रहे अधीक्षक की पहली बात पूरब की जेल में तैनाती हुई थी। सूत्रों का कहना है कि बांदा जेल में प्रभार संभालने के बाद ही वह अवकाश पर चले गए थे। बताया गया है अधीक्षक आलोक सिंह का बांदा जेल में छह माह का कार्यकाल अवकाश में ही बीता था। मुरादाबाद जेल के वरिष्ठ अधीक्षक के निलंबित होते ही बांदा जेल अधीक्षक ने मुरादाबाद जाने की जुगत में लग गया। बांदा जेल अधीक्षक को वरिष्ठ अधीक्षक के जेल पर भेजे जाने की तैयारी अंतिम चरण में है। यह स्थानांतरण आदेश कभी भी जारी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

ये भी पढ़े

उल्लेखनीय है कि बांदा जेल अधीक्षक का अधिकांश कार्यकाल पश्चिम की जेलों में बीता है। बांदा में तैनाती से पहले वह करीब साढ़े तीन साल से अधिक समय तक गाजियाबाद जेल पर तैनात रहे थे। इससे पूर्व में उनकी तैनाती अलीगढ़ जेल रही थी। इस जेल में वह करीब साढ़े तीन साल तक तैनात रहे थे। गाजियाबाद से बांदा जेल भेजे गए इस अधीक्षक को एक बार फिर पश्चिम की कमाऊ कही जाने वाली मुरादाबाद जेल भेजने की तैयारी है। मेरठ जेल में तैनाती के दौरान वह विवादों में ही घिरे रहे। एक बार फिर इन्हें प्राइज पोस्टिंग देने की तैयारी है।

Bundelkhand

ग्रामीणों ने बयां की दास्तां- पांच मिनट में बदल गया मंजर, जो मिला उसे मारी गोली

ग्रामीणों ने बयां की दास्तां- पांच मिनट में बदल गया मंजर, जो मिला उसे मारी गोली ए अहमद सौदागर लखनऊ। एक रंजिश के चलते ही लोगों ने अपने गांव के ही तीन सगे भाइयों को मौत के घांट उतार दिया। महज पांच मिनट की वो घटना थी, जिसने एक पूरा का पूरा परिवार उजाड़ दिया। […]

Read More
Bundelkhand

प्यार…शादी…सुहागरात और फिर फुर्र… लुटेरी दुल्हन की कारस्तानी सुनकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली

छह लोगों से शादी और सुहागरात की कहानी पूरी कर चुकी थी पूनम सातवें शिकार को हुआ शक तो शंकर ने पुलिस के साथ खोल दी पोल वो प्यार करती है। रोमांटिक अदा से अपना दीवाना बना लेती है। शादी भी उसके बायें हाथ का खेल है। वो झट से दुल्हन भी बन जाती है। […]

Read More
Bundelkhand

नया लुक की खबर का असर : आखिकार मिल गई बांदा अधीक्षक को मुरादाबाद में तैनाती

छह माह बाद ही शासन ने बांदा से कर दिया मुरादाबाद तबादला अलीगढ़, गाजियाबाद के बाद अब मुरादाबाद में मचेगी धूम लखनऊ। न बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपइया… यह कहावत कारागार विभाग के तबादलों में चरितार्थ हो गई। आखिकार छह माह पहले गाजियाबाद से बांदा स्थानांतरित किए गए जेल अधीक्षक को मुरादाबाद जेल […]

Read More