Honda ने लॉन्च की नई 2025 एक्टिवा 125 ‘स्कूटर बोले तो एक्टिवा’

देहरादून। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी नई एक्टिवा 125 का ओबीडी2बी-अनुपालक वर्जन (निर्धारित मानकों कें अनुरूप) लॉन्च कर दिया है। यह मॉडल नए रंगों और कई एडवांस फीचर्स के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत रुपये 94,422 (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। इस लॉन्च के दौरान, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के एमडी, प्रेसिडेंट और CEO सुतसुमु ओटानी ने कहा, कि हमें नई OBD2B-अनुपालक एक्टिवा 125 पेश करते हुए बेहद खुशी हो रही है। इस अपडेटेड मॉडल के जरिए हम ग्राहकों की जरूरतों और संतुष्टि को ध्यान में रखते हुए 125 CC सेगमेंट में इनोवेशन का नया मानक स्थापित कर रहे हैं। इसमें दिए गए टीएफटी डिस्प्ले और होंडा रोडसिंक ऐप के जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स ग्राहकों को राइडिंग का एक अलग और बेहतर अनुभव देंगे। हमें पूरा भरोसा है कि यह मॉडल अपने सेगमेंट में नई ऊंचाइयां तय करेगा।

होंडा मोटरसाइकल एण्डस स्कूडटर इंडिया के सेल्स एवं मार्केटिंग डायरेक्टटर योगेश माथुर ने कहा, कि एक्टिवा 125 हमेशा से ग्राहकों की पसंदीदा रही है, और इसका नया वर्जन इसे और भी बेहतर बना रहा है। ब्लू1टूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन और USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट जैसे स्माथर्ट फीचर्स के साथ यह आज के आधुनिक राइडर्स की जरूरतों को पूरा करता है। नई एक्टिवा 125 में जोड़े गए नए और चमकीले रंगों और आधुनिक तकनीक के चलते, यह अपने सेगमेंट में ग्राहकों को आकर्षित करने और बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

नई एक्टिवा 125 एडवांस्डत फीचर्स और नये रंग

नई एक्टिवा 125 में अब कई बेहतरीन अपग्रेड्स जोड़े गए हैं, जो राइडर्स को पहले से भी बेहतर अनुभव देंगे। इसका 123.92सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन अब OBD2B- अनुपालक है, जो 6.20 केडब्यूे पावर और 10.5 एनएम टॉर्क देता है। इसमें एडवांस आइडलिंग स्टॉअप सिस्टोम भी शामिल है, जिससे ईंधन की बचत होती है और यह पर्यावरण के प्रति होंडा की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। नया एक्टिवा 125 में एक 4.2 इंच का टीएफटी डिस्लेतिबद जोड़ा गया है, जिसमें ब्लूेटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा है। यह डिस्प्ले होंडा रोडसिंक ऐप (Display Honda RoadSync App) के साथ काम करता है, जिससे राइडर्स (Riders)को नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा, इसमें USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी है, जिससे चलते-फिरते डिवाइस चार्ज करना आसान हो जाता है। बताया गया है कि ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए, एक्टिवा 125 (Activa 125) की लोकप्रिय डिज़ाइन को बरकरार रखा गया है, लेकिन इसमें सीट और इनर पैनल के लिए चमकीला भूरा रंग जोड़ा गया है, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है। इसे दो वैरियेंट्स-DLX और स्मारर्ट में लॉन्च किया गया है और रंगों के छह विकल्प-पर्ल इग्नीरयस ब्लैनक, मैट एक्सिस ग्रे मेटलिक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, पर्ल सिरेन ब्लूट, रेबेल रेड मेटलिक और पर्ल प्रीशियस व्हा‍इट में उपलब्ध कराया गया है। (BNE)

Science & Tech

तकनीक ने बदले रिश्तों के मायने..

– अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार) आज का युग टेक्नोलॉजी का युग है। हर व्यक्ति के हाथ में स्मार्टफोन और हर घर में इंटरनेट की सुविधा है। टेक्नोलॉजी ने हमें कई नई सहूलियतें दी हैं, जिनके कारण हमारे कई काम सरल हो गए हैं। चाहे दुनियाभर की खबरें हों, शिक्षा हो या रोजगार, सब […]

Read More
Science & Tech

SUPER TECHNOLOGY: …जब मृत महिला अपने अंतिम संस्कार में मौजूद लोगों से करने लगी बात

AI से हुआ चमत्कार! AI-पावर्ड वीडियो प्लेटफॉर्म StoryFile ने इस टेक्नोलॉजी को किया था तैयार ऐसी ख़बर आपने आज तक नहीं पढ़ी होगी। कल्पना कीजिए आप किसी व्यक्ति के अंतिम संस्कार में गए हों और वह आपसे बात करने लगे। आपको अपनी आँखों पर भरोसा नहीं हो रहा होगा। सोच रहे होंगे कि रिपोर्टर ने […]

Read More
Uttarakhand

GOOD NEWS: उत्तराखंड में आदि कैलाश के लिए अब हेलीकॉप्टर से भर सकेंगे उड़ान

ट्रिप टू टेम्पलस ने आदि कैलाश व ओम पर्वत तीर्थयात्रा में जोड़ा नया आयाम भारत के सबसे मुश्किल ट्रेक को भी पार कर किया जा सकेगा आदि-कैलाश के दर्शन पिथौरागढ़। हिंदू तीर्थ पर्यटन के विकास में एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (UTDB) और Trip to Temples ने आदि कैलाश और ओम […]

Read More