- कारागार मुख्यालय ने प्रभारी जेलर को सौंपा आहरण वितरण कार्य
लखनऊ। मुरादाबाद जेल पर वरिष्ठ अधीक्षक की तैनाती का मामला शासन म उलझ कर रह गया। बांदा जेल से अधीक्षक की मुरादाबाद जेल तैनाती को लेकर शासन और मुख्यालय में पशोपेश की स्थित बनी हुई है। यही वजह है कि सोमवार को कारागार मुख्यालय ने मुरादाबाद जेल की दैनिक प्रक्रिया के विधिवत संचालन के आहरण वितरण (DDO) मुरादाबाद जेल प्रभारी जेलर को सौंप दिया है। यह अलग बात है कि बांदा जेल अधीक्षक मुरादाबाद जेल पर तैनाती के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों सम्भल के बवालियों से मुलाकात करने गए पूर्व सांसद और विधायक की मुलाकात का वीडियो वायरल होने के बाद एकाएक शासन हरकत में आया। घटना के अगले ही दिन जेलर विजय विक्रम यादव और मुलाकात प्रभारी डिप्टी जेलर प्रवीण सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस कार्यवाही के कुछ दिन बाद जेल के वरिष्ठ अधीक्षक पवन प्रताप सिंह को भी निलंबित कर दिया गया।
सूत्रों का कहना है सोमवार को आईजी जेल के अनुमोदन के उपरांत AIG प्रशासन ने मुरादाबाद जेल के दैनिक संचालन के लिए आहरण वितरण आवंटन का आदेश जारी किया। आदेश में मुरादाबाद जेल का DDO प्रभारी जेलर को सौंपा गया है। बताते चले कि मुरादाबाद जेल के वरिष्ठ अधीक्षक के निलंबन के बाद से बांदा जेल अधीक्षक में मुरादाबाद जेल पर तैनाती के प्रयास शुरू कर दिया था।
विभागीय अधिकारियों में बांदा जेल अधीक्षक की मुरादाबाद तैनाती को लेकर तमाम तरह की अटकलें भी लगाई जा रही थी। चर्चा है कि DDO आवंटन के बाद भी छह माह पहले तैनात बांदा जेल अधीक्षक अभी भी मुरादाबाद जेल पर तैनाती के लिए प्रयासरत है। चर्चा तो यह भी है कि उनकी तैनाती का आदेश शासन से कभी भी जारी हो सकता है। उधर विभाग के आला अफसर इस मसले पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।