- अस्पताल में भर्ती,ग्रामीणों में दहशत
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज। महराजगंज जिले के सोहगी बरवा वन्यजीव प्रभाग के दक्षिणी चौक रेंज के ग्रामसभा कसमरिया में सोमवार को एक तेंदुए ने आतंक मचा दिया। दोपहर करीब तीन बजे कब्रिस्तान में घास चर रही एक बकरी को तेंदुए ने अपनी चपेट में लेकर मार डाला। इसके बाद 17 वर्षीय एक युवक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार दो शावकों के साथ नर व मादा तेंदुआ कसमरिया गांव के समीप पोखरे के पास कब्रिस्तान की तरफ आ गए थे। बकरी को मारने के बाद तेंदुआ पास में खड़े 17 वर्षीय प्रदीप भारती पर झपट्टा मारा । तेंदुए के हमले से प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
तेंदुए और उसके बच्चों की मौजूदगी से गांव में पूरी तरह दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत वन विभाग और सिंदुरिया पुलिस को दी। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए के डर से वे घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही दक्षिणी और उत्तरी चौक रेंज के रेंजर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तेंदुए को पकड़ने के लिए कब्रिस्तान की झाड़ियों में पिंजरा लगाया गया।
वन विभाग की टीम ने तेंदुए और उसके बच्चों की गतिविधियों पर नजर बनाए रखी। साथ ही, सिंदुरिया थाने की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में सहयोग दिया। वन विभाग और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें। वन विभाग का कहना है कि तेंदुए और उसके बच्चों को सुरक्षित पकड़ने के प्रयास जारी हैं। देर शाम तक तेंदुए कब्रिस्तान की झाड़ियों से बाहर नहीं आए, लेकिन वन कर्मियों ने उन्हें पकड़ने के लिए पूरी रणनीति तैयार कर ली है।