- पहले दिन किया करीब 150 मरीजों का दंत परीक्षण
- इंट्रा ओरल मशीन से की गई मरीजों के दांतों की स्कैनिंग
- मरीजों को मुफ्त में वितरित की गई दवाएं और टूथपेस्ट
लखनऊ। भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में दिलकुशा लॉन में लगे दो दिवसीय ‘अटल स्वास्थ्य मेला’ में चेतना डेंटल सेंटर के कैंप में दंत परीक्षण के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ी। शिविर में पहले दिन करीब डेढ़ सौ मरीजों का दंत परीक्षण किया गया और लोगों को दांतों के प्रति जागरूक भी किया गया। स्टाल से लोगों को दवाइयां और टूथ पेस्ट भी वितरित किए गए।
आशियाना के सेक्टर एन स्थित चेतना डेंटल सेंटर के प्रोपराइटर एवं दंत विशेषज्ञ डॉ संजीव अवस्थी ने अपने टीम के साथ अटल स्वास्थ्य मेले में कैंप लगाया है। उन्होंने बताया कि कैंप लगाए जाने का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को दांतों के प्रति जागरूक करना है। इसके लिए जगह जगह निःशुल्क शिविर भी लगाए जाते रहते है। इन शिविरों में गरीब और निरीह लोगों को मुफ्त में दवाएं और परामर्श भी दिया जाता है।
डॉ अवस्थी ने बताया कि अटल स्वास्थ्य मेले के पहले दिन स्टाल पर करीब डेढ़ सौ मरीजों का दंत परीक्षण किया गया। इस दौरान इंट्रा ओरल मशीन से दांतों की स्कैनिंग भी की गई। कई के एक्सरे करने के साथ दवाइयां और टूथपेस्ट भी वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि अटल जी के कार्यों की प्रेरणा से लगा ‘अटल स्वास्थ्य मेला’ गरीबों और जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है। चेतना डेंटल सेंटर के स्टाल पर डॉ संजीव अवस्थी के साथ डॉ चेतना अवस्थी, डॉ पूजा पांडेय, डॉ धरती गुप्ता समेत अन्य तकनीकी सहयोगी मौजूद रहे।