क्रिसमस पर 95 IAS अफसरों का प्रमोशन

  • सात अफसर बने प्रमुख सचिव, 38 सचिव पद पर प्रमोट हुए, जल्द DM-कमिश्नर बदले जाएंगे

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 95 अफसरों को क्रिसमस के अवसर पर पदोन्नति का तोहफा दिया है। आजमगढ़ के मंडलायुक्त मनीष चौहान और खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू सहित सात IAS अफसरों को सचिव से प्रमुख सचिव पद पर प्रमोशन किया गया है। वहीं लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, कानपुर नगर के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह 38 आईएएस को जिलाधिकारी एवं विशेष सचिव स्तर से सचिव स्तर में प्रमोशन मिला है। 2010, 2011 और 2012 बैच के 50 आईएएस को सलेक्शन ग्रेड दी गई है। विभाग के विशेष सचिव विजय कुमार ने बुधवार को प्रमोशन का आदेश जारी किया।

जल्द होगा बड़ा बदलाव

2000 बैच के सात और 2009 बैच के 38 IAS के प्रमोशन के बाद अब यूपी की ब्यूरोक्रेरी में जल्द बड़ा बदलाव होगा। लखनऊ, कानपुर नगर सहित करीब एक दर्जन जिलों के जिलाधिकारी बदले जाएंगे। वहीं कुछ विभागों में प्रमुख सचिव भी बदले जाएंगे। जनवरी के अंतिम सप्ताह तक बदलाव हो सकता है।

सचिव से प्रमुख सचिव बने

2000 बैच के IAS अधिकारी सौरभ बाबू, मनीष चौहान, रंजन कुमार, अनुराग यादव और रणवीर प्रसाद को सचिव से प्रमुख सचिव के पद पर प्रमोट किया गया है। इनके अतिरिक्त 2000 बैच के आईएएस अधिकारी अमित गुप्ता, दीपक अग्रवाल का भी प्रमोशन किया गया है।

2009 बैच ये अफसर बने सचिव

2009 बैच के 18 IAS अधिकारियों को जिलाधिकारी (विशेष सचिव) पद से सचिव पद पर प्रमोशन मिला है। लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, डॉ. रुपेश कुमार, नग विकास विभाग के निदेशक अनुज झा, माला श्रीवास्तव, नितिन बंसल, मासूम अली सरवर, विजय किरण आनंद, भानूचंद्र गोस्वामी, प्रकाश बिंदु, एस.राजलिंगम, विवेक, भूपेंद्र एस. चौधरी, वैभव श्रीवास्तव, अजीत कुमार, प्रमोद कुमार उपाध्याय, संगीता सिंह, शुभ्रा सक्सेना, अदिति सिंह और इंद्र विक्रम सिंह को प्रमोशन दिया गया है।

Raj Dharm UP

CM योगी ने अपने बयानों से सनातन को किया एकजुट

विपक्ष को दिखाया आईना, कांग्रेस और सपा को धो डाला आमजन के दिल में और मजबूत हुई योगी की छवि 2024 में सर्वाधिक चर्चा में रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान, प्रदेश-देश व दुनिया में जबर्दस्त चर्चा लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2024 में काफी जबर्दस्त बयान दिए। इन बयानों से एक तरफ विपक्ष को […]

Read More
Raj Dharm UP

चार हजार से अधिक संस्थाओं को हुआ भूमि आवंटन

31 तक पूर्ण होगा महाकुम्भ के लिए शेष संस्थाओं का भूमि आवंटन अखाड़ों, महामंडलेश्वर, खालसा, दांडीवाड़ा को भूमि आवंटन पूरा आचार्यवाड़ा, खाकचौक समेत अन्य संस्थाओं को भी मिली भूमि प्रयागवाल और नई संस्थाओं को आवंटन 31 तक होगा पूर्ण आठ हजार से 10 हजार संस्थाओं के आने की है संभावना महाकु्म्भ नगर । सनातन आस्था […]

Read More
Raj Dharm UP

महाकुम्भ में अग्नि जनित घटनाओं के खिलाफ AWT बनेगा सुरक्षा कवच

महाकुम्भ में एडवांस्ड फीचर्स युक्त चार आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर (AWT) का होगा मेला क्षेत्र में प्रयोग मेला क्षेत्र में अग्नि जनित घटनाओं की रोकथाम के साथ ही दमकलकर्मियों के जीवन रक्षण में भी होगा मददगार वीडियो तथा थर्मल इमेजिनिंग सिस्टम समेत कई आधुनिक फीचर्स से लैस है महाकुम्भ में प्रयुक्त होने वाला AWT महाकुम्भनगर । […]

Read More