दबाव : UPSC में असफल युवा ने रिहंद बांध में कूदकर दी जान

     संजय सक्सेना

लखनऊ । युवाओं में कम्पटीशन और नौकरी का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर मनोवैज्ञानिक अक्सर युवाओं को जागरूक करते और समझाते रहते है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक इस पर चिंता  जता चुके हैं,लेकिन  इससे युवा उभर नहीं पा रहे हैं। यही वजह है उत्तर प्रदेश के जिला सोनभद्र में सिविल सेवा परीक्षा में असफल होने पर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। ग्राम पंचायत कोहरौलिया स्थित युवक ने रिहंद जलाशय में छलांग लगा दी। युवक प्रकाश राव चंदौली जनपद के चकिया का रहने वाला था। उसने शुक्रवार की देर शाम खुदकुशी की। पुलिस का कहना है कि वह कई दिनों से तनाव में था, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या का कदम उठाया।

युवा प्रकाश राव कुछ दिन पहले ही अपने बड़े भाई के आवास पर आया था, जो  NCL  खड़िया कॉलोनी में स्थित है। शुक्रवार शाम को वह रिहंद जलाशय के किनारे गया था। काफी तलाश के बाद देर रात उसका शव जलाशय में उतराता हुआ मिला। घटनास्थल पर उसकी बाइक बरामद की गई। इस घटना से मृतक के स्वजन में कोहराम मच गया है।

बीना पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि श्रीप्रकाश राव सिविल सेवा  की तैयारी कर रहा था। बीते दिनों परीक्षा परिणाम आया, लेकिन उसका चयन नहीं हुआ। चयन न होने से वह मानसिक रूप से काफी परेशान था। उसका इलाज लखनऊ में चल रहा था। शुक्रवार शाम को उसने अपने बड़े भाई शशि प्रकाश को फोन करके बताया कि वह रिहंद जलाशय के किनारे आ गया है और बाइक ले जाने को कहा। भाई ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और जान दे दी।

Analysis

मुस्लिम और जातिवादी राजनीति में उलझे अखिलेश को फायदा कम नुकसान ज्यादा

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के पास अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकने के लिये काफी कम विकल्प बचे हैं। इन्हीं विकल्पों में से जो दो सबसे खास हैं। उसी के तहत सपा प्रमुख अखिलेश यादव मुस्लिम और जातिवाद की राजनीति से ऊपर नहीं उठ पा रहे हैं। लगता है कि यूपी के उपचुनाव में मिली करारी हार के […]

Read More
Analysis

प्रेम की अमर कहानीः इस जोड़ी को दुनिया ने नम आँखों से बिछुड़ते देखा

करोड़ों दुआएँ, पत्नी का अगाध प्रेम, डॉक्टरों की कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं बचा प्यार वो प्यार में थी, जिसे राधा का प्रेम कहा जा सकता है। उसे मीरा का प्यार कहा जा सकता है। एक खूबसूरत पुरुष की व्याहता होने के बाद उसने ख़ुद को एक बीमार, बदसूरत और लाचार शख़्स की पत्नी […]

Read More
Analysis

भागवत को क्यों दी जा रही है धर्म गुरु नहीं बनने की नसीहत

लखनऊ । अपना देश एक रंग बिरंगे गुलदस्ते की तरह है। अनेकता में एकता जिसकी शक्ति है। यहां विभिन्न धर्म और उनकी अलग-अलग पूजा पद्धति देखने को मिलती है तो देश का सामाजिक और जातीय ताना बाना भी काफी बंटा हुआ हुआ है। ऐसे में किसी भी मुद्दे पर किसी तरह की प्रतिक्रिया देने से […]

Read More