महाकुम्भ में अग्नि जनित घटनाओं के खिलाफ AWT बनेगा सुरक्षा कवच

  • महाकुम्भ में एडवांस्ड फीचर्स युक्त चार आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर (AWT) का होगा मेला क्षेत्र में प्रयोग
  • मेला क्षेत्र में अग्नि जनित घटनाओं की रोकथाम के साथ ही दमकलकर्मियों के जीवन रक्षण में भी होगा मददगार
  • वीडियो तथा थर्मल इमेजिनिंग सिस्टम समेत कई आधुनिक फीचर्स से लैस है महाकुम्भ में प्रयुक्त होने वाला AWT

महाकुम्भनगर । उत्तर प्रदेश में महाकुम्भ-2025 को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। इसी क्रम में, उत्तर प्रदेश अग्निशमन व आपात सेवा विभाग एडवांस्ड फीचर्स युक्त चार आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर (AWT) का भी मेला क्षेत्र को इस्तेमाल करेगी। इन आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर को मेला क्षेत्र में टेंट सिटी और बड़ी टेंट सेटअप के दृष्टिगत डिप्लॉय किया गया है। यह वीडियो तथा थर्मल इमेजिनिंग सिस्टम समेत कई आधुनिक फीचर्स से लैस हैं तथा इनके जरिए मेला क्षेत्र में अग्नि जनित घटनाओं की रोकथाम के साथ ही दमकलकर्मियों के जीवन रक्षण में भी मदद मिलेगी। यह जोखिम से भरे फायर ऑपरेशंस को अंजाम देने के साथ ही अग्निरक्षकों की सुरक्षा के लिए भी कवच के तौर पर कार्य कार करने में सक्षम होगा।

कई तरह की खूबियों से लैस है AWT

महाकुम्भ के नोडल व मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर (AWT) एक आधुनिक अग्निशमन वाहन है। मुख्यत: इसका प्रयोग बहुमंजिलीय एवं विशेष ऊँचाई के टेन्ट तथा भवन की आग बुझाने में किया जाता है। चार बूम से निर्मित ए.डब्ल्यू.टी 35मी की ऊंचाई तथा 30मी की क्षैतिज दूरी की पहुंच तक अग्निशमन कार्य को संचालित कर सकते हैं। यह कई प्रकार के आधुनिक फीचर्स से लैस है तथा वीडियो तथा थर्मल इमेजिंग कैमरे से युक्त होने के कारण इसकी उपयोगिता और बढ़ जाती है। यही कारण है कि यह न केवल रेस्क्यू ऑपरेशंस को अंजाम देकर जान-माल की रक्षा करने में सक्षम हैं बल्कि अग्निरक्षकों के जीवनरक्षण और उनकी सुरक्षा में कवच का कार्य भी करते हैं।

131.48 करोड़ के वाहन व उपकरणों को किया जा रहा डिप्लॉय

डिप्टी डायरेक्टर अमन शर्मा ने बताया कि महाकुम्भ को अग्नि दुर्घटना रहित क्षेत्र बनाने के लिए विभाग को 66.75 करोड़ का बजट आवंटित हुआ है, जबकि विभागीय बजट 64.73 करोड़ है। इस प्रकार, कुल 131.48 करोड़ रुपए की लागत से वाहन व उपकरणों को महाकुम्भ मेला में अग्नि जनित दुर्घटनाओं से सुरक्षा के लिए डिप्लॉय किया जा रहा है। इनको पूरी तरह से मेला क्षेत्र में डिप्लॉय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि सीएम योगी के विजन अनुसार, इस बार महाकुम्भ में अलग-अलग प्रकार के 351 से अधिक अग्निशमन वाहन, 2000 से अधिक ट्रेन्ड मैनपावर, 50 से अधिक अग्निशमन केंद्र व 20 फायर पोस्ट बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक अखाड़ों के टेंट्स को फायर फाइटिंग इक्विप्मेंट्स से भी लैस किया जा रहा है।

Raj Dharm UP

जेल में मुलाकात करने गए सासंद को किया बैरंग वापस!

मुजफ्फरनगर जेल प्रशासन के अफसरों का कारनामा मुरादाबाद जेल में हुई कार्यवाही से जेल अधिकारी दहशत में जेल अधिकारियों को नहीं जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल की जानकारी लखनऊ। अवैध मुलाकात को लेकर मुरादाबाद जेल में हुई कार्यवाही से जेल अधिकारी दहशत में आ गए है। इस दहशत की वजह से मुजफ्फरनगर जेल प्रशासन के अधिकारियों ने […]

Read More
Raj Dharm UP

400 से ज्यादा साइनेजेस मेला क्षेत्र में किए जा चुके हैं स्थापित

31 दिसंबर तक सभी 800 साइनेजेस लगाने का कार्य होगा पूर्ण  मेला क्षेत्र में प्रतिदिन 100 साइनेजेस स्थापित कर रहा पीडब्ल्यूडी 28 पांटून ब्रिज बनकर हुए तैयार, जल्द सभी होंगे क्रियाशील महाकुम्भनगर। इस बार महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को घाट और आश्रमों तक पहुंचने में कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ […]

Read More
Raj Dharm UP

नागवासुकि मंदिर के पास लगभग 10 एकड़ में बनकर तैयार हुआ नेत्र कुम्भ

पॉच लाख से ज्यादा मरीजों की जांच का लक्ष्य, 3 लाख से अधिक चश्मों का होगा वितरण  बनाए गए 11 जर्मन हैंगर, श्रद्धालुओं की सुविधा का रखा जा रहा विशेष ख्याल नेत्र जांच, चश्मा वितरण के साथ ही निशुल्क दवाओं की भी होगी व्यवस्था आंखों के किसी भी तरह के ऑपरेशन के लिए घर के […]

Read More