प्रतापगढ़। मानधाता थाना क्षेत्र के हैंसी बाजार में बृहस्पतिवार की शाम बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। बाजार में अफरा तफरी मच गई। देखते ही देखते व्यापारी दुकान बंद कर दिए। शिवरा निवासी मोहम्मद शमीम ( 45) बृहस्पतिवार को बाइक से हैंसी बाजार आया था। एक दुकान पर कुर्सी पर बैठा था।
इसी बीच बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश पहुंचे और बाइक से उतरते ही शमीम को गोली मार दी। गोली लगते ही वह दुकान के बाहर गिर पड़ा। हत्यारोपियों ने बाजार में दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की। जिससे भगदड़ मच गई। बाजार के दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर लिए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस व परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही एसपी से लेकर सीओ और एसओ मौके पर पहुंच गए।