नेपाल-बांग्लादेश में चोरी का मोबाइल बेचने वाला सरगना गोरखपुर में गिरफ्तार

  • 15000 रुपए सैलरी देकर बच्चों से करवाता था चोरी
  • झारखंड का रहने वाला है गिरफ्तार सरगना मनोज मंडल

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

गोरखपुर/महराजगंज। यूपी के गोरखपुर में नाबालिग बच्चों से चोरी कराने वाला गिरोह पकड़ा गया है। यह गिरोह 15000 रुपये प्रति महीने की सैलरी पर नाबालिगों से चोरी करवाता था। इसके बाद चोरी के मोबाइल नेपाल और बांग्लादेश में बेचता था। गोरखपुर जीआरपी ने सरगना समेत तीन को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ लगभग 10 लाख की कीमत को मोबाइल बरामद किए हैं। गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे का मुख्यालय है। दरअसल, गोरखपुर की जीआरपी टीम ने चोरी कराने वाले सरगना और उसके साथियों को पकड़ा है। यह गिरोह भीड़भाड़ वाले बाजारों में नाबालिग बच्चों से मोबाइल चोरी करवाता था। इसके बदले में बच्चों को ₹15000 प्रति महीना सैलरी देता था। जीआरपी पुलिस ने मुखबिर और सर्विलांस की मदद से गिरोह के सरगना मनोज मंडल के साथ दो सदस्यों को पकड़ा है।

छानबीन में पता चला है कि यह गिरोह बांग्लादेश और नेपाल में चोरी हुए मोबाइल को बेचने का काम करता था। कई बार मोबाइल नेपाल और बांग्लादेश में बेचे हैं। GRP थानों में लगातार स्टेशनों पर मोबाइल चोरी की शिकायतें मिलती थीं। इसके बाद जीआरपी के उच्च अधिकारियों ने टीम गठित की और पड़ताल शुरू की। GRP टीम ने चोरी कराने वाले गिरोह के मुख्य सरगना मनोज मंडल को गिरफ्तार किया, जो झारखंड के थाना तलझारी जिला साहिबगंज का रहने वाला है। वहीं दूसरा साथी झारखंड का रहने वाला है। इसके अलावा गिरोह का तीसरा सदस्य दूसरे साथी का छोटा भाई है, जो नाबालिग है। पुलिस ने उसे भी पकड़कर बाल सुधार गृह भेजा है।

SP GRP संदीप कुमार मीणा ने कहा कि GRP गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन के पास तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो बालिग हैं, और एक नाबालिग है। आरोपी झारखंड के रहने वाले हैं। इनके पूछताछ की तो इनका व्यवहार कुछ अलग दिखाई दिया। तलाशी ली गई तो इनके पास से एक तमंचा और कुछ कारतूस बरामद हुए। इसके बाद जब सामान चेक किया गया तो करीब 10 लाख रुपए मूल्य के मोबाइल बरामद हुए हैं। इसके बाद थाने लाकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि बच्चों की मदद के भीड़भाड़ वाले बाजारों या ट्रेन के अंदर लोगों की जेब से मोबाइल चोरी कर लेते हैं। कई बार जब पकड़े जाते हैं तो तमंचा चाकू दिखाकर भाग जाते हैं। इससे पहले ये लोग 200  मोबाइल अब तक बेच चुके हैं। दोनों आरोपियों पर पहले से केस दर्ज हैं।

Purvanchal

नहीं रहे नर्रे बुजुर्ग के शिवदयाल चंद, मुम्बई के टाटा अस्पताल में ली अंतिम सांस

राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित चंद कस्टम कमिश्नर समेत कई पदों पर कर चुके थे कार्य एयर कारगो से वाराणसी पहुंचेगा इनका पार्थिव शरीर, मणिकर्णिका घाट पर होगा अंतिम संस्कार नया लुक संवाददाता लखनऊ। वो गांव की शान थे। गांव का कोई ऐसा शख्स नहीं, जो उनकी बात न मानता रहा हो। यूँ कहें कि जब […]

Read More
Purvanchal

सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और गौरवशाली भारतीय संस्कृति का प्रतीक है होली : चंद्र भूषण

खंड शिक्षा अधिकारी संग छात्रों ने मनाया रंगों का त्योहार कंपोजिट विद्यालय भिटौली में मनाया गया होलीकोत्सव महराजगंज। जिले के घुघली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय भिटौली में बुधवार को होलीकोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यालय के छात्र- छात्राओं, शिक्षकों और बीईओ चंद्र भूषण पाण्डेय ने एक साथ मिलकर होली के रंगों में […]

Read More
Purvanchal

दुखद खबरः परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी बोलेरो पलटी तीन की मौत 11 घायल

नया लुक संवाददाता महराजगंज। फरेंदा-धानी मार्ग पर ग्राम सभा सिकंदरा जीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास छात्राओं से भरी एक बोलेरो का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को […]

Read More