मासिक शिवरात्रि आज है जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि व महत्व…

अजमेर से राजेन्द्र गुप्ता

प्रत्येक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाता है। इस दिन भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करने से सुखी जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस दिन भगवान शिव को बेलपत्र, पुष्प, धूप-दीप और भोग चढ़ाने और शिव मंत्रों का जाप करने से मनचाहे फल की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में चल रही सभी समस्याओं का समाधान भी निकलता है। कहते हैं कि जो भी इस व्रत को करता है भगवान शिव उनसे प्रसन्न होकर उनके सभी कामों को सफल बनाते हैं।

मासिक शिवरात्रि की तिथि और मुहूर्त

इस साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि का व्रत 29 दिसंबर 2024 को रखा जाएगा। पंचांग के अनुसार, पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का प्रारंभ 29 दिसंबर को तड़के 3 बजकर 32 मिनट पर होगा। चतुर्दशी तिथि समाप्त 30 दिसंबर को सुबह 4 बजकर 1 मिनट पर होगा। पौष माह की मासिक शिवरात्रि की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 29 दिसंबर को रात 11 बजकर 26 मिनट से 30 दिसंबर को रात 12 बजकर 51 मिनट तक रहेगा। बता दें कि मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा के लिए सबसे शुभ समय निशिता काल होता है।

मासिक शिवरात्रि के दिन शिव जी के इन मंत्रों का करें जप

  • ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥
  • ॐ नमः शिवाय
  • ॐ महादेवाय नमः।
  • ॐ महेश्वराय नमः।
  • ॐ श्री रुद्राय नमः।
  • ॐ नील कंठाय नमः।

मासिक शिवरात्रि की पूजा विधि

  • मासिक शिवरात्रि के दिन सुबह उठकर स्नान करके साफ वस्त्र धारण कर लें।
  • उसके बाद भगवान शिव का ध्यान कर व्रत का संकल्प लें।
  • फिर मंदिर की सफाई करें और गंगाजल छिड़ककर शुद्ध करें।
  • फिर शिवलिंग, भगवान शिव और मां पार्वती की मूर्ति या तस्वीर मंदिर में स्थापित करें।
  • शिवलिंग पर गंगाजल बेलपत्र, पुष्प, धूप-दीप और भोग चढ़ाएं।
  • भोलेनाथ के सामने घी या तेल का दीपक जलाएं और शिव चालीसा का पाठ करें।
  • इसके बाद शिवजी की आरती करें और मंत्रों का जप करें।

मासिक शिवरात्रि व्रत का महत्व

भगवान शिव के भक्तों के लिए मासिक शिवरात्रि का व्रत अत्यंत महत्व रखता है। कहते हैं कि जो भी व्यक्ति सच्चे मन से मासिक शिवरात्रि का व्रत रख भगवान शिव और माता गौरी की पूजा करता है उसका दांपत्य जीवन खुशियों से भर जाता है। इसके साथ ही भगवान शिव उनसे प्रसन्न होकर उनके सभी कामों को सफल बनाते हैं। वहीं जिन लोगों के विवाह में दिक्कतें आ रही हैं उन्हें मासिक शिवरात्रि का व्रत जरूर रखना चाहिए। ऐसा करने से उन्हें जल्द ही सुयोग्य वर या वधू की प्राप्ति होती है।

 

Religion

ईशान कोण दिशा में भूलकर भी न बनाएं शयनकक्ष, बढ़ सकते हैं पति-पत्नी के झगड़े

लखनऊ। वास्तु शास्त्र में घर की दिशाओं का जीवन पर गहरा प्रभाव माना गया है। हर दिशा एक विशेष ऊर्जा से जुड़ी होती है, जिसका असर हमारे दैनिक जीवन और संबंधों पर पड़ता है। उत्तर-पूर्व दिशा, जिसे ईशान कोण कहा जाता है, को देवताओं और ब्रह्म का स्थान माना जाता है। यह दिशा गुरु बृहस्पति […]

Read More
Religion

सड़कों पर वाहन चलाते हुए इन बातों का रखे ध्यान

अजमेर से राजेन्द्र गुप्ता दुनिया के सभी देशों के साथ ही भारत में भी नए साल का स्‍वागत काफी जोश के साथ किया जाता है। लेकिन 31 दिसंबर को कुछ लोग सड़कों पर Traffic Rules का Violation करते हुए भी देखे जाते हैं। अगर आप भी नए साल के जश्‍न की तैयारी कर रहे हैं […]

Read More
Religion

शक्ति उपासना से शुरु होता है नव वर्ष

सूर्यवंशी श्रीराम और चंद्रवंशी श्रीकृष्ण का अवतार वर्ष के समापन मे प्रकटे श्रीनृसिंह दैव असुरो का वध देवता मानव की रक्षा का लक्ष्य गो द्विज रक्षा ..धरती का भार हरण बलराम कुमार मणि त्रिपाठी चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से भारतीय विक्रम संवत् 2082 शुरु होगा,जो अगले वर्ष चैत्र कृष्ण अमावस्या तक चलेगा। […]

Read More