कारागार विभाग में “दिखावे” के लिए होते तबादले!

  • स्थानांतरण के बाद भी उन्हीं जेलों पर जमे दर्जनों जेलकर्मी
  • मुख्यालय में पटल परिवर्तन के बाद भी पुराने अनुभाग में काम कर रहा बाबू
  • जेल मुखिया का मातहत कर्मियों पर नहीं कोई नियंत्रण

लखनऊ। कारागार विभाग के डीजी पुलिस  व IG जेल का मातहत अधिकारियों और कर्मचारियों पर कोई नियंत्रण नहीं है। यह बात सुनने में भले ही अटपटी लगे लेकिन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली ने इसे सच साबित कर दिया है। इस विभाग में अधिकारी और कर्मचारी स्थानांतरण होने के बाद कार्यमुक्त होने के बजाए वह उन्हीं स्थानों पर जमे रहते है। छह माह पूर्व स्थानांतरण सत्र के दौरान स्थानांतरित किए गए दर्जनों कर्मियों आज तक रिलीव नहीं किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि विभाग के आला अफसर सब कुछ जानकार अंजान बने हुए हैं। हकीकत यह है कि इस विभाग में स्थानांतरण सिर्फ दिखावे के लिए ही किए जाते है। विभाग में इनका कोई मायने ही नहीं रह गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीती 31 जुलाई 2024 को IG जेल के निर्देश पर AIG जेल प्रशासन ने कारागार मुख्यालय में तैनात कई बाबुओं का पटल परिवर्तन किया था। इसमें लंबे समय से आधुनिकीकरण अनुभाग में तैनात बाबू शांतनु वशिष्ठ को आधुनिकीकरण अनुभाग से हटाकर टेक्निकल सेल भेजा गया था। AIG का यह आदेश कागजों में ही सिमट कर रह गया। शांतनु वशिष्ठ छह माह पूर्व हुए पटल परिवर्तन होने के बाद भी आज भी आधुनिकीकरण अनुभाग में ही काम कर रहा है। इसकी पुष्टि अनुभाग के दस्तावेजों से की जा सकती है।

ये भी पढ़ें

अजब बिहार और गजब खबर… स्टेशन पर पति और तीन बच्चों को छोड़ा, प्रेमी के साथ फुर्र…

इसी प्रकार वाराणसी सेंट्रल जेल में तैनात वार्डर आशुतोष का दो बार तबादला होने के बाद आज भी वह उसी जेल पर बना हुआ है। बताया गया है कि वर्ष-2023 में इस वार्डर का तबादला गाजीपुर और वर्ष-2024 में इसका तबादला संत कबीरनगर किया गया था लेकिन इसको आज तक रिलीव नहीं किया गया है। दो बार स्थानांतरण होने के बाद भी यह वाराणसी सेंट्रल जेल पर ही जमा हुआ है। बताया गया है कि इस जेल में ही इसका एक रिश्तेदार आजीवन कारावास की सजा भी काट रहा है। यह तो सिर्फ बानगी है इसी प्रकार मुरादाबाद, सीतापुर, बाराबंकी, आगरा, बुलंदशहर, वाराणसी, हरदोई सहित दर्जनों जेलों से स्थानांतरित किए गए अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को आज तक रिलीव नहीं किया गया। यह अधिकारी और कर्मचारी स्थानांतरण के बाद भी उन्हीं जेलों पर जमे हुए है। उधर इस संबंध में जब डीजी पुलिस व IG जेल पीवी रामाशास्त्री से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो कई प्रयासों के बाद भी उनसे संपर्क नहीं हो सका।

विभाग में प्रमोशन के बाद भी नहीं होते तबादले

कारागार विभाग में अधिकारियों और कर्मियों के प्रमोशन के बाद भी तबादले नहीं होते है। ऐसा तब हो रहा है जब प्रमोशन आदेश पर स्पष्ट लिखा जाता है कि जल्दी ही इन्हें अन्यत्र स्थानांतरित किया जाएगा। आगरा और बरेली जेल परिक्षेत्र में तैनात रंजना कमलेश और स्नेहा शर्मा के दो-दो प्रमोशन किए गए। प्रमोशन के बाद आज तक इनका तबादला नहीं किया गया। यह दोनों ही बाबू पिछले 18-20 साल से प्रमोशन के बाद भी उसी जगह पर तैनात है। इसी प्रकार कई जेल अधिकारियों का भी प्रमोशन के बाद तबादला नहीं किया जाता है। इस विभाग में जेलों पर 10-15 साल से तैनात बाबुओं को तो स्थानांतरित ही नहीं किया जाता है।

ये भी पढ़ें

प्यार…शादी…सुहागरात और फिर फुर्र… लुटेरी दुल्हन की कारस्तानी सुनकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली

 

Raj Dharm UP

बागपत जेलर ने महिला डिप्टी जेलर से दुष्कर्म करने का किया प्रयास

मातहतों को भी नहीं बख्श रहे बेलगाम जेल अफसर अभद्रता करने वाले जेलर को मुख्यालय से किया अटैच जांच के लिए मुख्यालय से बागपत जेल भेजी गई महिला अधिकारी लखनऊ। कारागार विभाग में जेल अधिकारी इस कदर बेलगाम हो गए है कि वह अपने मातहत महिला अधिकारियों तक को नहीं बख्श रहे है। ऐसा ही […]

Read More
Raj Dharm UP

जनता की समस्याओं पर तत्काल हो कार्रवाई : योगी

कड़ाके की ठंड में भी आयोजित हुआ योगी का  जनता दर्शन कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुनीं 150 लोगों की समस्याएं, निस्तारण के दिए निर्देश गोरखपुर । शुक्रवार को कड़ाके की ठंड के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को नए साल के पहले जनता दर्शन में गोरखनाथ मंदिर पहुंचे लोगों से मुलाकात कर उनकी […]

Read More
Raj Dharm UP

योगी सरकार ने दी झांसी एवं जालौन को जोड़ने वाले एक और लिंक एक्सप्रेसवे की सौगात

तीन एक्सप्रेसवे होने से बदल जाएगा बुंदेलखंड का पूरा औद्योगिक इको सिस्टम डिफेंस कॉरिडोर, बीडा और फार्मा पार्क के जरिये बुंदेलखंड बन जाएगा इंडस्ट्रीज का हब लखनऊ। योगी सरकार ने बुंदेलखंड के कायाकल्प की एक और पहल की है। इस पहल के तहत सरकार झांसी एवं जालौन को जोड़ने वाले एक और लिंक एक्सप्रेसवे बनाएगी। […]

Read More