बोले निक्षय मित्र-डिजिटल प्लेटफॉर्म से टीबी मुक्त होगा उत्तर प्रदेश

  • बोले पूर्व अधिकारी, ”टीबी हारेगा, देश जीतेगा” के संकल्प को करेंगे साकार
  • टेक्नोलॉजी से लेकर अपने अनुभव और कार्यदक्षता से टीबी पर करेंगे वार
  • पूर्व अधिकारियों ने  योगी के विजन को मिशन के रूप में धरातल पर उतारने का लिया संकल्प
  • CM  ने टीबी के खात्मे के लिए पूर्व IAS-IPS, पूर्व कुलपति समेत अन्य वरिष्ठ नागरिकों को सौंपी अहम जिम्मेदारी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘टीबी मुक्त भारत’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को बैठक में टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए सेवानिवृत्त IAS-IPS, पूर्व कुलपतियों व शिक्षाविदों व अन्य वरिष्ठ नागरिकों को ‘निक्षय मित्र’ की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। यह वरिष्ठ नागरिक ‘निक्षय मित्र’ के रूप में ‘टीबी उन्मूलन’ के प्रयासों में जनजागरूकता बढ़ाने के लिए सहयोग करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा जिम्मेदारी सौंपे जाने पर वरिष्ठ नागरिकों ने आभार व्यक्त किया। साथ ही टीबी के खात्मे के लिए अपने योगदान के बारे में भी बताया।

प्रयास रहेगा, जल्द ही उत्तर प्रदेश टीबी मुक्त हो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा टीबी के खात्मे के लिए मुझे निक्षय मित्र की जिम्मेदारी सौंपी गयी। मैं इस पुनीत कार्य के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दिल से आभार प्रकट करता है। सीएम के टीबी मुक्त उत्तर प्रदेश के विजन को मिशन की तरह धरातल पर उतारने के लिए जागरुकता के साथ अन्य कार्य भी करूंगा। मेरा भी प्रयास होगा कि उत्तर प्रदेश जल्द ही टीबी मुक्त हो।

अनुभव और प्रशासनिक दक्षता के जरिये टीबी पर करेंगे वार

निक्षय मित्र की जिम्मेदारी मेरे लिए केवल प्रशासनिक कर्तव्य नहीं है, बल्कि यह समाज के प्रति नैतिक दायित्व भी है। टीबी (मुख्यतः वंचित और कमजोर वर्गों को प्रभावित करती है) मिटाने के प्रति जागरूकता फैलाना और इसे जड़ से खत्म करने के लिए काम करना हमारा प्राथमिकता है। यह हर अधिकारी के लिए बड़ी चुनौती और अवसर है। मैं अपने अनुभव और प्रशासनिक दक्षता के जरिये इसे खत्म करने के लिए अपना भरसक प्रयास करुंगा।

टीबी हारेगा, देश जीतेगा” संदेश को जन-जन तक पहुंचाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ”टीबी हारेगा, देश जीतेगा” जैसे संदेश को पूरा करने के लिए जन-जन तक जागरूकता अभियान के लिए कार्य करूंगा। इस अभियान के जरिये खासतौर पर ग्रामीण और शहरी गरीब इलाकों में टीबी की रोकथाम, निदान और इलाज के महत्व के बारे में लोगों को जानकारी देंगे। स्कूलों, कॉलेजों, सामुदायिक केंद्रों में कार्यशालाएं और जागरूकता सत्र आयोजित कर टीबी के खात्मे के लिए अपनी अहम भूमिका निभाऊंगा।

डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से टीबी मुक्त बनाएंगे उत्तर प्रदेश

टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए मरीजों की निगरानी, दवाओं के वितरण और इलाज की प्रगति को ट्रैक करने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म को प्रभावी रूप से लागू करुंगा। इसके जरिये निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी मरीजों को मिलने वाली आर्थिक सहायता को सही तरीके से वितरित करने के लिए पारदर्शी तंत्र पर फोकस करुंगा, जिससे कोई भी मरीज इससे अछूता न रहे।

Raj Dharm UP

दुष्कर्म का आरोपी बागपत जेलर निलंबित

घटना के छह दिन बाद आईजी जेल ने की कार्यवाही आरोपी महिला डिप्टी जेलर की शिकायत से हुआ खुलासा लखनऊ। बागपत जेल में दुष्कर्म के प्रयास की छह दिन पहले हुई घटना पर कारागार मुख्यालय हरकत में आया। आईजी जेल ने दुष्कर्म के आरोपी जेलर जितेंद्र कश्यप को निलंबित कर दिया है। उधर आईजी जेल […]

Read More
Raj Dharm UP

बीबीडी: हमलावर ड्यूटी पर स्टेशन अफसर कर रहे आराम

पुलिस कमिश्नर बार-बार दे रहे निर्देश नाइट चेकिंग के बीच गोलियों की बौछार कर बदमाशों ने फैलाई सनसनी ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजधानी लखनऊ में हमलावरों में खाकी का खौफ नहीं रहा। असलहों से लैस बेखौफ बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैलाई। बदमाशों ने गोलियों की बौछार कर पुलिस को खुली चुनौती दी, […]

Read More
Raj Dharm UP

लखनऊ में 14 अभियंताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज

अजय कुमार लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत विजिलेंस ने सिंचाई विभाग और जल निगम के 14 पूर्व और एक वर्तमान अभियंता पर मुकदमा दर्ज किया है। इन लोेेगों के खिलाफ विजिलेंस के लखनऊ सेक्टर ने पिछले 24 घंटे में चार मुकदमे दर्ज किए हैं, […]

Read More