उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 24 से 26 जनवरी, 2025 तक होंगे विविध कार्यक्रम

  • कार्यक्रम की थीम ‘विकास व विरासत: प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश’ प्रस्तावित
  • कार्यक्रम स्थल के चयन की कार्यवाही यथाशीघ्र करायी जाये पूर्ण
  • अभियान में युवाओं को उद्यम लगाने के लिए ब्याजमुक्त ऋण दिये जाने की व्यवस्था

लखनऊ । मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में ‘उत्तर प्रदेश दिवस: 2025’ की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की गई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर दिनांक 24 से 26 जनवरी, 2025 तक विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम की थीम ‘विकास व विरासत: प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश’ प्रस्तावित है। इसका आयोजन सभी जनपदों में किया जायेगा। कार्यक्रम स्थल के चयन की यथाशीघ्र पूर्ण करा ली जाये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में महाकुम्भ प्रयागराज 2025, अवध की रामजन्मभूमि, ब्रज की कृष्णजन्मभूमि, बुन्देलखण्ड शौर्य की धरती, रुहेलखण्ड, पश्चिमांचल, पूर्वांचल की संस्कृतियों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां करायी जाये। प्रदेश के प्रमुख घरानों यथा बनारस, रामपुर, सहसवान, बदायूं, लखनऊ घरानों के कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियों को भी शामिल किया जाये।

उन्होंने कहा कि यूपी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) को लांच किया जायेगा। यह देश का पहला ऐसा प्रोग्राम है, जिसमें युवाओं को उद्यम लगाने के लिए बिना गारंटी ब्याजमुक्त ऋण दिये जाने की व्यवस्था है। उन्होंने सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को योजना के तहत अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों के चयन की कार्यवाही तेजी से पूरा कराने तथा सुगमता से बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।  उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा प्राथमिकता के साथ कार्यक्रम के आयोजन में प्रतिभाग किया जाये। कार्यक्रम में अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के लाभार्थियों को योजना सामग्री का वितरण कराया जाये।

उन्होंने यह भी कि कहा कि यूपी दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं, कला जगत से जुड़ी हस्तियों, प्रगतिशील किसानों आदि को सम्मानित भी किया जाये, साथ ही अन्य विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी उत्तर प्रदेश रत्न सम्मान से सम्मानित कराया जाये। उन्होंने कहा कि कला एवं संस्कृति, कृषि उद्यमिता, कौशल विकास, विज्ञान व प्रौद्योगिकी, साहित्य, शिक्षा, खेल, समाज सेवा, पर्यावरण महिला सशक्तीकरण, ग्राम विकास आदि में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्टता के आयाम स्थापित करते हुए राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल करने वाले लोगों को ‘उप्र गौरव सम्मान’ से सम्मानित कराया जाये। बैठक में उत्तर प्रदेश दिवस के अन्तर्गत तिथिवार कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया गया। दिनांक दो जनवरी, 2025 से 22 जनवरी, 2025 तक संस्कृति उत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। 12 जनवरी को युवा दिवस, 23 जनवरी को नेता सुभाष चंद्र बोस जंयती, 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस व मतदातास जागरूकता दिवस तथा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के तहत कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

युवा कल्याण विभाग द्वारा 12 जनवरी से खेलकूद प्रतियोगता का आयोजन किया जायेगा। 12 से 21 जनवरी तक जिला स्तरीय, 22 जनवरी को मण्डल स्तरीय तथा 23 जनवरी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। 24 जनवरी को को विजेताओं को यूपी दिवस पर सम्मानित किया जायेगा। बैठक में प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन के0 रवीन्द्र नायक, प्रमुख सचिव लोक निर्माण अजय चौहान सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण व अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

Raj Dharm UP

 पीएम का गुजरात दौरा: महात्मा मंदिर के कार्यक्रम में होंगे शामिल, 5536 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें पीएम का गुजरात दौरा: महात्मा मंदिर के कार्यक्रम में होंगे शामिल, 5536 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात भुज में मोदी बोले-भारत पर आंख उठाई तो बख्शेंगे नहीं, पाकिस्तान को चेतावनी- सुख-चैन से जियो, अपनी रोटी खाओ, वर्ना मेरी गोली तो है ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार […]

Read More
Raj Dharm UP

बाल श्रम की चुनौतियों से निपटने को तैयार योगी सरकार, प्रदेश भर में जिला टास्क फोर्स का होगा गठन

– 2027 तक प्रदेश को बाल श्रम मुक्त बनाने का है लक्ष्य, कई विभागों का समन्वय से बाल श्रमिकों की होगी पहचान – योगी सरकार की बाल श्रम उन्मूलन की नई रणनीति, पंचायती राज विभाग से होगा डाटा संकलन – 12 जून को लखनऊ में बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर योगी सरकार शुरू […]

Read More
Raj Dharm UP

प्रयागराज यूपी लोकसेवा आयोग से जुड़ी बड़ी खबर,

यूपी लोकसेवा आयोग से जुड़ी बड़ी खबर, आयोग ने यूपीपीसीएस मेंस परीक्षा 2024 का शेड्यूल किया जारी, 29 जून से 2 जुलाई 2025 के बीच आयोजित होगी परीक्षा, दो जिलों प्रयागराज और लखनऊ में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में होगी परीक्षा, सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे और दोपहर 2:30 बजे […]

Read More