अब सरकारी कर्मचारी ही करेंगे PM आवास के लाभार्थियों का चयन

  • अपात्र पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

लखनऊ। महराजगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभार्थियों का चयन अब पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा। सरकार ने पूर्व में हुई अनियमितताओं को ध्यान में रखते हुए इस बार नियमों में व्यापक बदलाव किए हैं। इस बदलाव के तहत अब लाभार्थियों का चयन सिर्फ सरकारी कर्मचारी ही करेंगे, जिससे मनमानी की संभावना समाप्त हो जाएगी। अब ब्लॉक स्तर पर जो कर्मचारी लाभार्थियों का चयन करेंगे, उन्हें पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर और पैन कार्ड भी अपलोड करना होगा। इससे अगर बाद में किसी लाभार्थी का चयन अपात्र पाया जाता है तो संबंधित कर्मचारी की जिम्मेदारी तय की जा सकेगी। सत्यापन के दौरान लाभार्थियों का आधार कार्ड लेकर पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा। साथ ही आवास निर्माण की भूमि का जियो टैग भी किया जाएगा, जिससे भूमि विवाद जैसी समस्याओं पर अंकुश लगेगा।

इस नई व्यवस्था में पंचायत, भूमि संरक्षण विभाग, कृषि, सिंचाई, पशुपालन विभाग और लेखपालों की मदद ली जाएगी। हालांकि, लाभार्थियों की जानकारी प्रधानों से ली जाएगी, लेकिन पोर्टल पर फीडिंग सिर्फ सरकारी कर्मचारियों द्वारा की जाएगी। इस बदलाव से योजना में पारदर्शिता बढ़ेगी और पात्र लाभार्थियों तक योजना का लाभ आसानी से पहुंच सकेगा।

कर्मचारियों की जवाबदेही तय होगी

परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी ने मीडिया को बताया कि इस बार लाभार्थियों का सत्यापन सीधे आवास प्लस पोर्टल पर किया जाएगा। इससे लाभार्थियों के चयन में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं हो सकेगी। यदि भविष्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी सामने आती है तो संबंधित कर्मचारी की जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

Raj Dharm UP

आरोपी डिप्टी जेलर को सौंपा जेलर का प्रभार!

पिटाई का शिकार हुए प्रशिक्षक ने की सीएम से लेकर मंत्री तक शिकायत डीआईजी स्तर पर चल रही घटना की जांच राजधानी की आदर्श कारागार का मामला लखनऊ। कारागार मुख्यालय में बैठे आला अफसरों का आए दिन कोई न कोई अजब गजब मामला प्रकाश में आ रहा है। मुख्यालय ने आदर्श कारागार, नारी बंदी निकेतन […]

Read More
Raj Dharm UP

योगी की कार्यकर्ताओं से अपील 2027 की तैयारी में अभी से जुट जाये

संजय सक्सेना लोकसभा चुनाव में मनमाफिक नतीजे नहीं आने से परेशान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों में जोश भरने का काम कर रहे हैं।इसी क्रम में उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में कैंपियरगंज और पिपराइच विधानसभा के क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक में उन्हें बीते चुनाव की समीक्षा […]

Read More
Raj Dharm UP

यूपी में आधार कार्ड की तरह बनेगा किसान कार्ड

संजय सक्सेना लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों के हित से जुड़ा एक फैसला लेते हुए तय किया है कि प्रदेश में आधार कार्ड की तर्ज पर ही किसान कार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए एक जुलाई से पूरे प्रदेश में किसान रजिस्ट्री की शुरुआत की जा रही है। इसमें किसान का आधार नंबर, […]

Read More