राज्यमंत्री ने गरीब व असहाय लोगों में वितरित किया कम्बल

अभिषेक उपाध्याय

जौनपुर बढ़ते शीतलहर के दृष्टिगत तहसील सदर, राजस्व ग्राम मियांपुर के मंगलम लॉन में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव जी एवं जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चन्द्र द्वारा समाज के वंचित, गरीब, असहाय, वृद्ध एवं पात्र व्यक्तियों को कम्बल वितरित किया गया। इस दौरान लगभग 650 कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए  राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव जी कहा कि इस कड़ाके की ठंडक में गरीब व निर्बल, असहाय लोगो को कंबल बांटना सबसे पुनीत कार्य है, इस पुनीत कार्य में सक्षम लोगों को भी आगे आने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पर्यटन के दृष्टिगत शाही पुल पर घाट के सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया है, इसी प्रकार जनपद के विकास हेतु और भी कई कार्य कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शासन प्रतिबद्ध है कि जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी गरीब, वंचित और पात्र व्यक्तियों को मिले। शासन द्वारा संचालित ऐसी कई योजनाएं हैं जिनका उद्देश्य है समाज के गरीब तबके के लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करना और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करना जिससे वे सामाजिक और आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सके। ये योजनाएं स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, कृषि, रोजगार और बुनियादी ढांचे के विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही हैं। केंद्र और राज्य सरकार की जो भी योजनाएं चल रही हैं इसका लाभ समाज के पिछड़े और वंचित लोगों को मिल भी रहा है, पक्का मकान, शौचालय, गैस सिलेंडर सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का लाभ लोगों को प्रदान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों को पेंशन, आवास, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इस दौरान राज्यमंत्री जी के द्वारा विस्तार से विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई और आम जनमानस से लाभ लेने के लिए अपील की गई। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि  मुख्यमंत्री  की प्रेरणा से गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस पुनीत कार्य में अन्य जो भी व्यक्ति सक्षम है आगे आये और गरीब और असहायों को कम्बल वितरित करें। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से किसान रजिस्ट्री कराने की अपील भी की। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, पार्टी के पदाधिकारीगण, उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Uttar Pradesh

भीषण ठंड के चलते कक्षा नौ से बारहवीं तक के विद्यालय 14 जनवरी तक बंद

अभिषेक उपाध्याय जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के आदेश पर जनपद में पड़ रही अत्यधिक ठंड और शीतलहर के दृष्टिगत नौवीं से बारहवीं तक के समस्त बोर्डों के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए 7 जनवरी से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस दौरान पूर्व निर्धारित प्रायोगिक या अन्य परीक्षाएं अपने […]

Read More
Uttar Pradesh

कड़ाके की ठंड के बीच भारत-नेपाल सीमा पर चौकस है सीमाई पुलिस

उमेश चन्द्र त्रिपाठी महराजगंज। कड़ाके की ठंड के बावजूद भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर इन दिनों सीमाई पुलिस पूरी तरह से चौकस है। बता दें कि प्रयागराज में आगामी 13 जनवरी से शुरू हो रहे 144 साल बाद के महाकुंभ मेले को लेकर सीमाई पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से चौकसी बरत रहीं […]

Read More
Uttar Pradesh

विधि के क्षेत्र के साथ परिषद का सामाजिक कार्य सराहनीय : हेमंत कुमार

अधिवक्ता परिषद का कम्बल वितरण अभियान निरंतर जारी प्रतापगढ़। ठंड से लोगों को राहत दिलाने के लिए अधिवक्ता परिषद अवध की प्रांतीय महामंत्री उच्च न्यायालय लखनऊ की अधिवक्ता मीनाक्षी परिहार सिंह के मार्गदर्शन व प्रेरणा से अधिवक्ता परिषद अवध प्रतापगढ़ ईकाई के महामंत्री शिवेश कुमार शुक्ल एडवोकेट के संयोजकत्व में जरूरतमंदो में कम्बल वितरण अभियान […]

Read More