सिख धर्म की स्थापना कर दुनिया को दिशा दिखा गए गुरु गोविंद सिंह

  • कल पांच जनवरी को मनाई जाएगी गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती

अजमेर से राजेन्द्र गुप्ता

गुरु गोबिंद सिंह जी केवल भारत के इतिहास में ही नहीं, बल्कि विश्व के सबसे महान व्यक्तित्वों में से एक माने जाते हैं। वे एक उत्कृष्ट दार्शनिक, लेखक, और कवि के साथ-साथ अद्वितीय रणनीतिकार और असाधारण योद्धा भी थे। वे सिख धर्म के दसवें और अंतिम गुरु हैं, जिन्होंने सिख धर्म के सिद्धांतों को पूरी तरह से स्थापित कर इस पंथ को स्थिरता दी।

गुरु गोबिंद सिंह जयंती कब है?

पंचांग के अनुसार, पौष मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि 05 जनवरी को रात 08:15 बजे प्रारंभ होगी। इस तिथि का समापन 06 जनवरी को दोपहर 06:23 बजे होगा। अतः गुरु गोबिंद सिंह जयंती 06 जनवरी को मनाई जाएगी।

पटना में 10वें गुरु का जन्म हुआ था,

गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म 1666 में पटना में हुआ। वे नौवें सिख गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर और माता गुजरी के एकमात्र पुत्र थे, जिनका बचपन का नाम गोबिंद राय था। 11 नवंबर, 1675 को, गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान के पश्चात, वे 10वें गुरु के रूप में स्थापित हुए। इस समय उनकी आयु केवल 9 वर्ष थी।

गुरु गोबिंद सिंह जयंती का महत्व

गुरु गोबिंद सिंह जी ने बैसाखी के अवसर पर खालसा पंथ की नींव रखी थी। उनके जीवनकाल में उन्होंने अनेक साहित्यिक रचनाएं कीं. सिख धर्म के लिए उन्होंने कई महत्वपूर्ण नियम स्थापित किए, जिनका पालन आज भी किया जाता है।

Analysis

भारत तोड़ो की द्रुमुकिया शैली!

द्रमुक का ताजा फितूर है कि संस्कृत से ज्यादा पुरातन तमिल है। सनातन को अद्यतन साबित करने वाले को तमिलनाडु के विघटनकारी युवा द्रविड़ मुख्यमंत्री मुथु करुणानिधि स्टालिन ने बेहिचक ऐलान किया है कि जो भी सिंधु घाटी (अब पाकिस्तान) की प्राचीन लिपि का तमिल भाषा से नाता सिद्ध करेगा उसे दस लाख डॉलर (87 […]

Read More
Analysis

Exclusive News : योगी की ‘तपस्या’ का महाकुंभ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीब आठ वर्ष के शासनकाल में राज्य की ‘तस्वीर’ काफी बदल गई है। इस बदलाव का आगाज 2017 से उनके पहली बार सीएम बनने के बाद दिखने लगा था जो आज नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। खास बात यह है कि पिछले आठ वर्षो में योगी की […]

Read More
Analysis

महाकुंभ में राजकोष की लूट ही बड़ा खतरा योगीजी बचाएं!

भूलोक का विशालतम जनवादी पर्व महाकुंभ रोमांच के साथ आशंकायें भी सर्जाता है। भारतीय गणतंत्र का पहला पर्व (1954) को भुलाना सुगम नहीं है। एक प्रधानमंत्री की असावधानी और एक चौपाये की भड़क के परिणाम में 500 आस्थावान कुचलने से मर गए थे। लाशों की पहचान चप्पलों और जूतों से की गई थी। बारह करोड़ […]

Read More