सुरक्षा में नहीं होनी चाहिए कोई चूक :डॉ अभिषेक महाजन
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर। शोहरतगढ़ में इंडो-नेपाल के खुनुआ बॉर्डर का एसपी डॉ. अभिषेक महाजन ने आज निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बॉर्डर के सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। नेपाल सीमा की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सुरक्षा बलों को निगरानी तेज रखने का निर्देश दिया। एसपी ने पुलिस कर्मियों को सीमा पर एसएसबी के साथ समन्वय बना कर संयुक्त रूप से पगडंडियों पर गश्त बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। कहा कि बॉर्डर की सुरक्षा में कोई चूक नहीं होनी चाहिए।
थाना और चौकी का भी लिया जायजा
एसपी डॉ अभिषेक महाजन बॉर्डर का निरीक्षण करने के बाद शोहरतगढ़ थाना, खुनुआ और कोटिया पुलिस चौकी का भी जायजा लिया। थाने के निरीक्षण में एसपी ने संतरी ड्यूटी, मालखाना, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प-डेस्क को देखा और थाना परिसर की साफ-सफाई के लिए प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। थाने के विभिन्न अभिलेखों व रजिस्टरों का भी एसपी ने गहनता से अवलोकन किया। अभिलेखों में प्रविष्ठियां अपूर्ण पाए जाने पर एसपी ने कड़ी नाराजगी जताई और तत्काल अभिलेखों को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
अपराध के रोकथाम पर दिया जोर
एसपी ने वाहन चोरी, लूट, नकबजनी, चोरी, महिलाओं से होने वाले छेड़छाड़ के साथ अन्य अपराध की घटनाओं पर रोकथाम एवं सघन चेकिंग हेतु सायंकाल नियमित एवं रूटीन फूट पेट्रोलिंग, रात्रि में पैदल गश्त व पिकेट ड्यूटी बढ़ाने के लिए जिम्मेदारों को निर्देशित किया। एसपी ने अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए सभी उप-निरीक्षकों को अपने-अपने कुशल पर्यवेक्षण में पूर्ण निष्ठा एवं निष्पक्ष रूप से कार्यवाही कराते हुए बेहतर परिणाम उपलब्ध कराने के लिए कहा। एसपी डॉ. अभिषेक महाजन के निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अरुण कांत सिंह, प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ विंदेश्वरी मणि त्रिपाठी सहित कई पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।