दुष्कर्म का आरोपी बागपत जेलर निलंबित

  • घटना के छह दिन बाद आईजी जेल ने की कार्यवाही
  • आरोपी महिला डिप्टी जेलर की शिकायत से हुआ खुलासा

लखनऊ। बागपत जेल में दुष्कर्म के प्रयास की छह दिन पहले हुई घटना पर कारागार मुख्यालय हरकत में आया। आईजी जेल ने दुष्कर्म के आरोपी जेलर जितेंद्र कश्यप को निलंबित कर दिया है। उधर आईजी जेल को भेजे गए पत्र में पर पीड़ित महिला डिप्टी जेलर ने जेलर पर गंभीर आरोप लगाए है। इन आरोपों के चलते कारागार मुख्यालय ने आरोपी जेलर के खिलाफ कार्यवाही की गई है।

विभाग के पुलिस महानिदेशक व महानिरीक्षक कारागार प्रशासन को भेजी गई शिकायत में पीड़ित महिला डिप्टी जेलर ने कहा है कि बागपत जिला जेल के अधीक्षक विष्णुकांत मिश्रा 31 दिसंबर को सेवानिवृत हो गए। इनके सेवानिवृत होने पर इनका प्रभार जेल पर तैनात जेलर जितेंद्र कश्यप को सौंपा गया। एक जनवरी को सुबह से लेकर शाम तक सारे कर कुशलतापूर्वक करने के पश्चात जब प्रार्थनी जेलर के साथ महिला बैरेक से वापस आई और जेलर साहब से अपने आवास पर जाने की अनुमति मांगी तो उन्होंने कहा कि थोड़ी देर से चलते हां, थोड़ा सा काम है और मुझे अपने ऑफिस में आने के लिए बोला, जहां प्रार्थनी और जेलर साहब के अलावा हेड चीफ राम गोपाल और जेल वार्डर अजय यादव मौजूद थे। एक अन्य वार्डर रोहित भारती गेट के सामने खड़ा था। जेलर के ऑफिस के दरवाजे में कांच लगा है जिससे आर पार देखा जा सकता है।

सिपाहियों से एक दो मिनट बात करने के बाद जेलर ने चीफ को इशारा जिससे वह बाकी सिपाहियों को लेकर वहां से चला गया। बाद में जेलर ने अपने नंबरदार मौसम से गिलास में मेरे लिए पानी मंगाया हालांकि मुझे पानी नहीं चाहिए था न मैने बोला था और मौसम से बोला कि मुझे मैडम से कुछ बात करनी है तुम पर्दा डाल दो और बाहर रहो जब तक मैं न बुलाऊं अन्दर कोई नहीं आएगा। इस बात का मैने विरोध किया और उसको रोकने की कोशिश के ऑफिस में लगी घंटी बजाने की कोशिश की तो जेलर ने मुझसे घंटी और मेरा मोबाइल फोन छीन लिया। तब मुझे और ज्यादा अजीब लगने लगा। मैं दरवाजे की तरफ भागी तो जेलर ने जल्दी से मुझे रोका और मुंह बंद करके मुझे घसीटते हुए अपने ऑफिस में बने बाथरूम में ले गए और मेरे साथ अश्लील हरकते करने लगे। मैं चीखने लगी तो मेरा गला दबा दिया।

जिससे मैं नीचे बैठती चली गई और वह मेरे साथ बदतमीजी करता गया। मैं बाथरूम में गिर गई तब भी वह मेरे शरीर के साथ अश्लील हरकते करता रहा। अश्लील हरकतों का विरोध करने पर उसने मेरी जमकर पिटाई भी की। पत्र में कई ऐसी बातें लिखी गई हैं जिनको सार्वजनिक करना उचित नहीं होगा। पत्र मिलने के बाद हरकते में आए कारागार मुख्यालय के डीजी पुलिस/आईजी जेल पीवी रामाशास्त्री ने घटना के छह दिन बाद ही सही दुष्कर्म के आरोपी जेलर जितेंद्र कश्यप को निलंबित कर दिया। घटना की जानकारी होने के आरोप जेलर को मुख्यालय से संबद्ध किया गया था।

Raj Dharm UP

महाकुंभ 2025 में हरित कुंभ- स्वच्छ कुंभ- पवित्र कुंभ हेतु स्वयंसेवक संकल्पित…. प्रवीण जी

संग्रहित थाली थैला को संघ कार्यालय से झंडी दिखाकर किया गया रवाना प्रतापगढ़। प्रयागराज के पुनीत धरा पर 13 जनवरी 2025 से लग रहे महाकुम्भ को प्लास्टिक थाली, प्लास्टिक गिलास व प्लास्टिक थैला मुक्त बनाने की दृष्टि से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतापगढ़ की पर्यावरण गतिविधि द्वारा चल रहे एक थाली एक थैला अभियान के अंतर्गत […]

Read More
homeslider Raj Dharm UP

मिलिए नौ वर्ष के नागा संन्यासी से,अद्भुत है कहानी

छोटे महाराज जी ने बताया क्यों उन्हें नहीं लगती सर्दी प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 का आरंभ हो चुका है। यह सृष्टि पर्व 13 जनवरी 2025 से शुरू होकर 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। महाकुंभ में इन दिनों देशभर के अखाड़ों से साधु-संत पहुंच रहे हैं। बड़ी संख्या में नागा साधु […]

Read More
Raj Dharm UP

आरोपी डिप्टी जेलर को सौंपा जेलर का प्रभार!

पिटाई का शिकार हुए प्रशिक्षक ने की सीएम से लेकर मंत्री तक शिकायत डीआईजी स्तर पर चल रही घटना की जांच राजधानी की आदर्श कारागार का मामला लखनऊ। कारागार मुख्यालय में बैठे आला अफसरों का आए दिन कोई न कोई अजब गजब मामला प्रकाश में आ रहा है। मुख्यालय ने आदर्श कारागार, नारी बंदी निकेतन […]

Read More