प्रेम-प्रसंगः अपने पति के जान की कीमत लगाई साढ़े तीन लाख…कत्ल की दी सुपारी

  • पति के ममेरे भाई के प्यार में फंसी एक युवती ने किया पति-पत्नी के रिश्ते को कलंकित
  • हत्या का खुलासा हुआ तो सन्न रह गए जानने वाले, पति की हत्यारिन निकली पत्नी

इटावा। यूपी के इटावा में पति के ममेरे भाई से ही विवाहिता को प्यार हो गया। इस पर विवाहिता ने पति को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रच डाली। ममेरे भाई को अपनी साजिश में शामिल किया और साढ़े तीन लाख रुपए की सुपारी देकर पति की हत्या करा दी। दो दिन पहले हुई हत्या का पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया तो परिजनों के साथ ही पूरा गांव सन्न रह गया। विवाहिता के अनुसार पति उसके ऊपर जुल्म ढा रहा था। बिना वजह मारता-पीटता था। बढ़पुरा पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया गया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने सोमवार को बताया कि शनिवार चार जनवरी को बढ़पुरा इलाके में सुनवारा बाईपास रोड पर Agra के बाह में एक डॉक्टर के यहां काम करने वाले 35 साल के मनोज राजपूत का शव यमुना पुल से करीब एक किलोमीटर मानिकपुर जाने वाले रास्ते पर मिला था। पांच जनवरी को इस बाबत मनोज के पिता तहसीलदार ने बढ़पुरा थाने पर मामला दर्ज कराते हुए कहा था कि उसके बेटे को राहुल व रोहित ने अपने साथ ले जाकर उसकी हत्या कर दी है। बुजुर्ग ने अपनी पुत्रवधू मधू पर हत्या करवाने ओर शव छिपाने का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़ें

घोर कलयुग! बहन ही बन गई भाई के बच्चे की मां… पढ़कर दांतों तले दबा लेंगे उंगली

बताया गया है कि पुलिस ने आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की तो मामला खुल गया। रोहित ने बताया कि वह रिश्ते में मनोज का ममेरा भाई लगता है जिस कारण उसका घर आना-जाना लगा रहता था। इसी के चलते उसका मनोज की पत्नी से पिछले एक वर्ष से प्रेम-प्रसंग हो गया था। मनोज अपनी पत्नी को मारता-पीटता और परेशान करता था। बताया गया है कि इसी कारण से उसकी पत्नी ने मनोज की हत्या (Murder) करने के लिए उसे साढ़े तीन लाख रूपये देने की बात कही और उसे 15000 रूपए एडवान्स दे दिये थे। तीन January की रात को वह अपने भाई राहुल व मनोज की पत्नी के साथ मनोज को भी नुमाइश दिखाने के बहाने घर से बाहर ले गया था। मनोज को शराब पिलाई। जब वह नशे में हो गया तो उसके सिर पर ईंट से कई बार करके उसकी हत्या कर दी। शव को यमुना में बहाने के लिये मोटर साइकिल पर रखकर ले जा रहे थे।

कि तभी मोटर साइकिल अनियंत्रित हो गई। इससे उसका शव यमुना पुल से करीब एक किलोमीटर पहले मानिकपुर जाने वाले रास्ते पर गिर गया और हम लोग वहां से भाग गए। बताया गया है कि हत्यारोपियों की निशादेही के आधार पर हत्या में प्रयुक्त ईंट बरामद की गई। पुलिस (Police) ने मनोज की हत्या के मामले में उसकी पत्नी के प्रेमी राहुल ओर उसके भाई रोहित एवं मनोज की पत्नी मधु को गिरफ्तार कर लिया है।

Uttar Pradesh

रिटायर्ड थानेदार को अदालत ने भेजा जेल, 18 वर्ष पहले घर में घुसकर की थी पिटाई

अदालत की कर रहे थे अवमानना महराजगंज जिले के फरेंदा का मामला उमेश चन्द्र त्रिपाठी महराजगंज। महराजगंज जनपद के फरेंदा क्षेत्र अंतर्गत बरातगाढ़ा गांव में 2006 में एक व्यक्ति की घर में घुसकर पिटाई के मामले में 10 साल से पेश नहीं हो रहे तत्कालीन थानेदार दीपन यादव को कोर्ट ने मंगलवार को जेल भेज […]

Read More
Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक ने किया सोनौली कोतवाली का औचक निरीक्षण

सीमा से सटे श्याम काट बगिया का भी किया भ्रमण उमेश चन्द्र त्रिपाठी महाराजगंज। सोनौली जनपद में अपराध और तस्करी की रोकथाम एवं प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर शांति व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा आज सोनौली कोतवाली का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण […]

Read More
Uttar Pradesh

भीषण ठंड के चलते कक्षा नौ से बारहवीं तक के विद्यालय 14 जनवरी तक बंद

अभिषेक उपाध्याय जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के आदेश पर जनपद में पड़ रही अत्यधिक ठंड और शीतलहर के दृष्टिगत नौवीं से बारहवीं तक के समस्त बोर्डों के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए 7 जनवरी से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस दौरान पूर्व निर्धारित प्रायोगिक या अन्य परीक्षाएं अपने […]

Read More