- आशियाना कालोनी में धूमधाम से मनाई गई प्रतिष्ठा द्वादशी
- मंदिर परिसर में हुई भजन संध्या पर जमकर झूमे श्रद्धालु
लखनऊ। प्रभु श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ “प्रतिष्ठा द्वादशी” के अवसर पर आशियाना रेजीडेंट्स एसोसिएशन के द्वारा जगदम्बेश्वर मन्दिर प्रांगण सेक्टर “के” में हनुमान चालीसा पाठ के साथ भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में संस्कृति विभाग के सौजन्य से आयोजित भजन संध्या में गायक दीपक एवं मुंबई की प्रतिष्ठित भजन गायिका मोहनी एवं आशुतोष ने मनोहारी भजन पेश करके श्रृद्धालुओं का मनमोह लिया। भजन गायक आशुतोष ने …मंगल गाओ अवध में राम आए हैं, बजाओ ढोल स्वागत में अवध में राम आए हैं पेश किया। मोहिनी ने …यह प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी, पूरा है भरोसा की हार नहीं होगी पेश कर दर्शकों की जमकर तालियां बटोरीं। भजन संध्या में सहभागिता की।आखिर में भंडारा हुआ जो देर रात तक चलता रहा। आशियाना रेजिडेंट्स एसोसिएशन के महासचिव अवधेश चंद अग्निहोत्री ने कार्यक्रम को भव्य बनानें के लिए सभी स्थानीय निवासियों और आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। एसोसिएशन के संस्कृति सचिव गौतम आहूजा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सभी भजन गायकों और सहयोगियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व पार्षद राजेन्द्र पाण्डेय, नीलम सिंह, आलोक द्विवेदी, पत्रकार राकेश यादव, शशि शर्मा, जसवीर सिंह, मनोज गुप्ता, अर्चना भदौरिया सहित बडी संख्या में महिलाओं एवं गणमान्य लोगों नें भाग लिया ।