- अवैध असलहा, घटना में इस्तेमाल कार व नकदी बरामद
- चिनहट क्षेत्र में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। चिनहट क्षेत्र स्थित दयाल रेजीडेंसी में रहने वाले जनपद सिद्धार्थनगर निवासी आदित्य सिंह के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को एसओ चिनहट भरत पाठक की टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों में बीकेटी निवासी तीरथ राम यादव, हरदोई व हाल पता जानकीपुरम निवासी जीतू यादव उर्फ अरविंद व बीकेटी निवासी योगेश सिंह है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक अवैध असलहा, घटना में इस्तेमाल कार व दस हजार रुपए की नकदी बरामद हुई है।
एसओ चिनहट भरत कुमार पाठक ने बताया कि जनपद सिद्धार्थनगर निवासी आदित्य सिंह चिनहट क्षेत्र स्थित दयाल रेजीडेंसी में रहते हैं। एसओ के मुताबिक आदित्य ने थाने पर लिखित तहरीर देकर बताया कि उनके घर पर लूटपाट के इरादे से आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने धावा बोलकर फायरिंग कर लूटपाट की। इस सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला कि मामला रूपयों के लेन-देन से जुड़ा है।
पुलिस ने इस मामले में CCTV फुटेज के आधार पर मंगलवार को बीकेटी निवासी तीरथ राम यादव , हरदोई व हाल पता जानकीपुरम निवासी जीतू यादव उर्फ अरविंद व बीकेटी निवासी योगेश सिंह को मुखबिर की सूचना पर देवा रोड से धरदबोचा।
एसओ चिनहट भरत कुमार पाठक ने बताया कि इस मामले शामिल अंकित, देवरिया निवासी दिव्यांशु, बाराबंकी निवासी रूद्र यादव व फतेहपुर निवासी लकी फरार हैं। उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और उम्मीद है कि जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे।